Durgapuja: रांची के बकरी बाजार में चक्रव्यूह भेदकर भक्त करेंगे माता के दर्शन

शिखा श्रेया/रांची. दुर्गापूजा आने में फिलहाल एक महीने का वक्त है. लेकिन झारखंड की राजधानी रांची में इसकी तैयारी जोरशोर से शुरू हो चुकी है. हर साल रांची में दुर्गापूजा बेहद धूमधाम से मनाई जाती है. खासकर इस दौरान पंडाल की भव्यता व खूबसूरती देखते बनती है. रांची के बकरी बाजार में इस बार पंडाल चक्रव्यूह डिजाइन में बनाया जा रहा है. इस चक्रव्यूह में श्रद्धालु फंसते नजर आएंगे. लेकिन मां के आशीर्वाद से चक्रव्यूह से निकलकर मां के दर्शन कर लेंगे.

बकरी बाजार पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक ने लोकेल18 को बताया इस बार का पंडाल काफी अलग होने वाला है. इस पंडाल पर करीब 70 लाख रुपए खर्च आने का अनुमान है. थीम की बात करें तो इस बार का थीम चक्रव्यूह है. महाभारत में अभिमन्यु जिस चक्रव्यूह में फंसा था, वैसे ही डिजाइन का इस बार पंडाल बनाया जाएगा. बिल्कुल घुमावदार.

काफी खास होगा पंडाल

अशोक ने बताया कि इस बार का पंडाल काफी खास होगा. पंडाल पूरी तरह घुमावदार होगा और श्रद्धालु सबसे पहली सीढ़ी से पंडाल के ऊपर चढ़ेंगे और फिर घुमावदार तरीके से गोल-गोल घूमकर नीचे आएंगे. जहां पर माता रानी की प्रतिमा होगी व नीचे फर्श पर एक बड़ा शीशा लगा होगा. जहां श्रद्धालु अपनी झलक भी देख पाएंगे और पूरे पंडाल की साज-सज्जा उस शीशे में नजर आएगी. उन्होंने बताया कि इस पंडाल का रंग दिन में तीन बार बदलेगा. सुबह-शाम व रात. सुबह में अलग होगा तो दोपहर में अलग. इस बार हम पंडाल को चतुर्थी पर ही खोलेंगे. ताकि अधिक भीड़ से कभी-कभी बूढ़े बुजुर्ग पंडाल तक नहीं पहुंच पाते थे, तो इस बार वे भी आसानी से माता रानी के दर्शन कर पाएं. वहीं माता रानी के पोशाक भी देखने में बिल्कुल स्वर्णजड़ित व नजर आएगी व मां के अस्त्र-शस्त्र भी सोने की तरह नजर आएंगे.

बंगाल से आए हैं कारीगर

अशोक ने बताया कि पंडाल बनाने के लिए बंगाल से 100 कारीगरों को बुलाया गया है. ये कारीगर दिन-रात मां के पंडाल को पूरा करने में लगे हुए हैं. ये लोग पंडाल बनाने के एक्सपर्ट हैं. पंडाल के अंदर-बाहर भव्य सजावट होगी. इस सजावट में आपको महाभारत की कई कहानियां देखने को मिलेंगी. साथ ही पौराणिक कथाओं से कुछ सुंदर दृश्य व डिजाइन की झलक श्रद्धालु देख पाएंगे.

चक्रव्यूह में नहीं फंसेंगे श्रद्धालु

चक्रव्यू वाले इस पंडाल की खासियत यह होगी कि श्रद्धालु इसमें फंसेंगे, लेकिन मां की कृपा से आसानी से दर्शन कर लेंगे. वहीं इस पंडाल के अंदर भव्य लाइट की व्यवस्था की जाएगी. अशोक बताते हैं कि पूरे झारखंड में बकरी बाजार का पंडाल सबसे खास होता है. यहां 64 वर्ष से दुर्गापूजा हो रही है और इसे देखने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ लगी रहती है.

Tags: Durga Puja festival, Local18, Ranchi news, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *