Durga Puja 2023: धनबाद में चंद्रयान 3 की थीम पर बनेगा पंडाल, मां भवानी होंगी विराजमान

मो.इकराम/ धनबाद.श्रमिक नगरी भूली,दुर्गा पूजा पंडाल के लिए हमेशा से ही चर्चा में रहा है.यही वजह है कि धनबाद के अलावे आसापस के जिलों से भी श्रद्धालू माता का दर्शन करने आते हैं.इस वर्ष भी एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं. भूली बी ब्लाक दुर्गापूजा कमेटी द्वारा चंद्रयान 3 की आकृति का पूजा पंडाल बनाया जा रहा है.
पूजा कमिटी के अध्यक्ष रोशन कुमार ने कहा कि जिस तरह पूरे विश्व में चंद्रयान 3 की सफलता ने भारत का नाम ऊंचा किया है. इसी तरह यहां बनने वाला पूजा पंडाल भी पूरे धनबाद में चर्चा का केंद्र होगा.

वहीं पंडाल के पार्क में लैंडर व रोवर की कलाकृति देखने योग्य होगी. सौ फीट ऊंचा व 90 फीट चौड़ा होगा पंडाल होगा.पंडाल की कलाकृति देखने लायक होगी. पश्चिम बंगाल के कारीगर फारूक के निर्देशन में पंडाल को हुबहू बनाने का कार्य चल रहा है.वहीं पंडाल के पार्क में विक्रम और रोवर प्रज्ञान का थीम तैयार हो रहा है.जिसमें रोवर चांद की सतह पर विभिन्न जगहों से मिट्टी समेत अन्य खनिज के नमूनों को एकत्र करता दिखेगा.

एमपी मैदान में लगेगा भव्य मेला
लाइटिंग की जिम्मेवारी मेघा इवेंट को दी गई है, जबकि मूर्तिकार सनातन मां अंबे समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं के निर्माण कर रहे हैं. अध्यक्ष ने बताया पूजा पंडाल के साथ यहां रावण दहन और मेला मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा पंडाल के समीप मैदान में 50 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. वहीं एमपी मैदान में भव्य मेला लगाया जाएगा.

मेले में तारामांची, ड्रेगन, ब्रेक डांस, मौत का कुआं, अन्य छोटे बड़े झूले समेत सैकड़ों दुकानें लगेंगी. उन्होंने बताया पिछले वर्ष थाईलैंड के बुद्ध मंदिर की आकृति का पंडाल बनाया गया था जिसके लिए पूजा कमिटी को जिला में सेकेंड प्राइज मिला था. पंडाल निर्माण कर रहे कारीगर ने बताया पंडाल निर्माण में लगभग 2000 से ज्यादा बांस का उपयोग किया जा रहा है.

Tags: Navratri, Navratri Celebration, Navratri festival

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *