ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. कोडरमा के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति महाराणा प्रताप चौक प्रत्येक वर्ष पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों के प्रारूप पर आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण करती है. पिछले वर्ष पूजा समिति के द्वारा केदारनाथ धाम के प्रारूप पर दुर्गा पूजा का पंडाल तैयार किया गया था, जो जिले में आकर्षण का केंद्र रहा था. इस वर्ष समिति 18वां वर्षगांठ मना रही है. इसके लिए पंडाल निर्माण, प्रतिमा निर्माण का कार्य जोर शोर से चल रहा है.
जामताड़ा के कारीगर तैयार कर रहे पंडाल
समिति के अध्यक्ष राज कपूर सिंह ने बताया कि इस वर्ष समिति के निर्णय के अनुसार दुर्गा पूजा पंडाल को बद्रीनाथ मंदिर का प्रारूप दिया जा रहा है. रिद्धि -सिद्धि टेंट हाउस एवं जामताड़ा के कारीगरों के द्वारा पंडाल तैयार किया जा रहा है. पंडाल की चौड़ाई 70 फीट और ऊंचाई 55 फीट रहेगी. पंडाल के भीतर और बाहर आकर्षण विद्युत सज्जा भी की जाएगी.
पंडाल तैयार करने में इतनी राशि होगी खर्च
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पूजा पंडाल निर्माण में 4 लख रुपए की लागत आ रही है. वहीं प्रतिमा निर्माण नवादा के राजेश के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 60-65 हज़ार एवं लाइटिंग का काम चाराडीह के रंजीत के द्वारा किया जा रहा है. जिसमें डेढ़ लख रुपये का खर्च आएगा. वहीं थर्माकोल से सजावट का काम भादोडीह के फिरोज खान के द्वारा किया जा रहा है.
पूजा पंडाल लोगों को करेगा जागरूक
समिति के सचिव ने बताया कि जिले के अद्वितीय आकर्षक पूजा पंडाल में एक तरफ जहां श्रद्धालु भक्त मां दुर्गा की पूजा अर्चना और दर्शन कर पाएंगे. वहीं, दूसरी तरफ पूजा पंडाल के भीतर लोगों को सड़क सुरक्षा, पानी की बर्बादी रोकने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने आदि का संदेश देते हुए जागरूक किया जाएगा.
.
Tags: Durga Puja festival, Kodarma news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 23:55 IST