सच्चिदानंद/पटना. दुर्गा पूजा की तैयारी से राजधानी पटना सजने लगा है. हर तरफ बड़े-बड़े पंडाल बनाए जाने लगे हैं. हर एक पूजा समिति की कोशिश होती है कि इस साल कुछ नया और सबसे अलग हट कर किया जाए. इसी वजह से तैयारी भी अलग ही हो रही है. पूरे बिहार से लोग पटना में दुर्गा पूजा देखने आते हैं. सप्तमी से लेकर नवमी तक लोगों की भीड़ उमड़ती है. दशमी से मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो जाता है. वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को देखते हुए पूजा समिति अपने पंडालों को यूनिक बनावा रहे हैं.
राजधानी के एसके पुरी के श्रीकृष्णा अपार्टमेंट के पास इस बार पटना वीमेंस कॉलेज की तरह पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल के अंदर मां दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित होगी. पूजा समिति के महासचिव रमेश कुमार बताते हैं कि इस साल पूजा का बजट करीब 10 लाख रुपए अनुमानित है. यहां 1800 वर्ग फीट में पंडाल तैयार होगा, जिसकी ऊंचाई 60 फीट और चौड़ाई 130 फीट होगी. इस साल यहां पाल कला शैली में माता की प्रतिमा बन रही है. प्रतिमा की ऊंचाई 12 फीट होगी. प्रतिमा निर्माण की जिम्मेवारी कुर्जी के मूर्तिकार संजय कुमार और पंडाल बनाने की जिम्मेवारी हनुमान नगर के अनिल कुमार को दी गई है.
पटना के धरोहरों पर बनता है पंडाल
एसके पूरी पूजा समिति की ओर से बीते 20 साल से इस्कॉन मंदिर, गोलघर, सभ्यता द्वार, संग्रहालय, हरमंदिर साहिब की तरह पूजा पंडाल का निर्माण किया जा चुका है. इस बार नारी सशक्तिकरण का केन्द्र मानी जानी वाली पटना विमेंस कॉलेज की तर्ज पर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. यहां मौर्य, पाल और गुप्त कला की शैली से मूर्तियों का निर्माण होता है. इस साल बारी पाल कला की है. सजावट की बात करें तो समिति के महासचिव ने बताया कि पटना की सबसे लंबी लाइटिंग यह पूजा समिति कराती है. यहां मां दुर्गा के रौद्र रूप की पूजा होती है. एक किमी में शानदार लाइटिंग होगी. पंडाल के नजदीक की बड़ी इमारतों जैसे कृष्णा अपार्टमेंट, विराट अपार्टमेंट, शकुंतलम अपार्टमेंट आदि की भी आकर्षक सजावट की जाएगी. हर साल की तरह इस वर्ष भी लाखों भक्तों के जुटने की संभावना है.
.
Tags: Bihar News, Durga Pooja, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 14:46 IST