रोहित भट्ट/ अल्मोड़ा. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki Review) आज यानी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हर जगह SRK के फैंस में उत्साह देखने को मिल रहा है. इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) हैं. डंकी फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी हैं. यह इस साल किंग खान की तीसरी फिल्म है. इससे पहले उनकी फिल्म पठान और जवान ब्लॉकबस्टर रहीं. दर्शकों के रिव्यू से ऐसा माना जा रहा है कि SRK की यह फिल्म भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ेगी. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी डंकी फिल्म लगी है. पहला शो देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचे.
‘लोकल 18’ की टीम ने अल्मोड़ा के मूवी टाइम सिनेमाघर में डंकी फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों से बात की. दीपक ने बताया कि जैसी फिल्म को लेकर शाहरुख खान से उम्मीद की जाती है, उसी तरह से उन्होंने डंकी में अभिनय किया है. किस तरह से लोग बिना वीजा के विदेश पहुंचते हैं और उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, उसके बारे में इस फिल्म में दिखाया गया है. निर्देशक राजकुमार हिरानी ने काफी अच्छा सब्जेक्ट उठाया है. फिल्म दिल को छूती है. यूथ के लिए भी अच्छा मैसेज है. हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए.
यूथ के लिए बनी है फिल्म
दर्शक उमा ने बताया कि यूथ के लिए यह सबसे अच्छी फिल्म है, उन्हें जरूर देखनी चाहिए. जो आजकल की युवा पीढ़ी विदेश जाने के बारे में सोचती है, उनके लिए काफी अच्छी ये मूवी बनाई गई है और इस फिल्म में उनके लिए काफी अच्छा मैसेज है.
परिवार के साथ देखने लायक फिल्म
दर्शक रहमान ने बताया कि डंकी मूवी दिल छूने वाली है. यह परिवार के साथ देखने लायक फिल्म है. निर्देशक राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान का जबरदस्त कॉम्बिनेशन इस फिल्म में देखने को मिला है. राजकुमार हिरानी की हर फिल्म में कुछ न कुछ संदेश छुपा रहता है और इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. मूवी टाइम सिनेमाघर की ड्यूटी ऑफिसर मनीषा ने बताया कि फिल्म को लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है. लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए अपना टिकट बुक कर रहे हैं. इस साल शाहरुख खान की जैसे दो फिल्में सुपरहिट गई हैं, यह फिल्म भी सुपरहिट होने की उम्मीद है.
एक अनोखे डिजाइन के घर ने किया प्रेरित
बताते चलें कि रिलीज से पहले डंकी फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने खुलासा किया था कि उन्हें डंकी मूवी बनाने के लिए जालंधर के एक अनोखे डिजाइन के घर ने प्रेरित किया था. वहीं रिलीज से पहले फिल्म के नाम को लेकर भी लोग कन्फ्यूज रहे. दरअसल इस बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने दुबई में आयोजित एक इवेंट में कहा था, ‘बहुत सारे लोग अपने देश से बाहर निकलकर अवैध तरीके से दुनियाभर की सीमाओं के पार जाते हैं. इसे Donkey Travel कहते हैं. हमारी फिल्म की कहानी अपने घर से प्यार करने, घर वापस आने की कहानी है. आप दुनिया में कहीं रह लो, लेकिन दिल अपनी मिट्टी में वापस लौटने को करता है.’
.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 15:00 IST