Dunki OTT Release: नेटफ्लिक्स पर नहीं इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी शाहरुख खान की डंकी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Dunki OTT Release: नेटफ्लिक्स पर नहीं इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी शाहरुख खान की डंकी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Dunki OTT Release: ओटीटी पर कहां रिलीज होगी शाहरुख खान की डंकी

नई दिल्ली:

Dunki OTT Release Date: जवान (Jawan), पठान (Pathaan) के बाद अब शाहरुख खान (Sjah Rukh Khan) अपनी फिल्म डंकी (Dunki) के जरिए लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. यह फिल्म 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हुई और इसका क्लैश साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार के साथ हुआ. हालांकि, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं. सालार डंकी से थोड़ी आगे चल रही है. लेकिन तापसी पन्नू, शाहरुख खान और पांच दोस्तों की कहानी पर बनी डंकी फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ऐसे में जो लोग इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख पा रहे हैं, वो उसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. तो चलिए इंतजार की घड़ियां खत्म हुई हम आपको बताते हैं कि शाहरुख खान की डंकी कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किस दिन रिलीज हो सकती है.

यह भी पढ़ें

डंकी की ओटीटी रिलीज (Dunki OTT Release Date)

शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विकी कौशल और अन्य सपोर्टिंग स्टारर फिल्म डंकी की ओटीटी रिलीज की बात की जाए तो इसके ओटीटी राइट्स जियो सिनेमा ने खरीदे हैं. ऐसे में यह फिल्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी. हालांकि, इसकी ओटीटी रिलीज डेट को लेकर अभी भी बात चल रही है, फिल्म मेकर को इस पर जल्द ही डिसीजन लेना है. कहा जा रहा है कि ओटीटी पर डंकी का प्रीमियम फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में हो सकता है.

वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई डंकी (Dunki Worldwide Collection)

शाहरुख खान की फिल्म डंकी 21 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी, इसके 7 दिन के कारोबार की बात की जाए तो इस फिल्म ने भारत में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, वर्ल्डवाइड भी शाहरुख खान की डंकी खूब पसंद की जा रही है और उसने 300 करोड़ के करीब बिजनेस कर लिया है. पहले दिन शाहरुख खान की फिल्म की कमाई 29.2 करोड़ हुई थी, दूसरे दिन 20.12 करोड़, तीसरे दिन 25.6 करोड़, चौथे दिन 35.5 करोड़, पांचवें दिन 40.3 करोड़, छठवें दिन 10 करोड़, सातवें दिन 9.75 करोड़ के शुरुआती आंकड़े के साथ भारत में यह फिल्म 151.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *