Dunki New Poster: डंकी स्टाइल में Shahrukh Khan ने विश किया हैप्पी दिवाली, दिखाई फिल्म की झलक

Dunki Release Date: शाहरुख खान की फिल्म डंकी इस वक्त खूब चर्चा में है. फिल्म का टीजर जब से सामने आया है तब से फैंस की बेसब्री और भी बढ़ गई है. क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म के स्टार ने अब दिवाली के मौके पर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं लेकिन डंकी वाले अंदाज में.

धनतेरस के खास दिन पर शाहरुख खान ने डंकी के दो नए पोस्टर शेयर कर फिल्म की नई झलकियां दिखाई हैं और सभी को खास अंदाज मे कहा है हैप्पी दिवाली.    

एक तस्वीर में शाहरुख खान स्कूटर पर सवाल दिख रहे हैं जिसमे उनके पीछे तापसी पन्नू भी बैठी हैं. तो वहीं दूसरी तस्वीर में वो फिल्म की बाकी स्टार कास्ट के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. इन नए पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा- बिना ऐसी फैमिली के, कैसी होगी दिवाली और कैसा होगा न्यू ईयर? असली मजा तो साथ चलने, साथ रुकने और साथ ही सेलिब्रेट करने में है. 

क्रिसमस पर होने जा रही है रिलीज
फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. 21 दिसंबर डंकी की रिलीज डेट है. ये फिल्म शाहरुख की अब तक की सारी फिल्मों से अलग है. जिसे लेकर लोगों की बेसब्री बढ़ती ही जा रही है. खास बात ये है कि 22 दिसंबर को साउथ स्टार प्रभास की बिग बजट मूवी सालार भी रिलीज होगी. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलने वाला है.

शाहरुख के लिए खास है ये फिल्म
किंग खान के लिए ये साल सबसे खास रहा है. जनवरी में उनकी पठान ने बड़ा धमाका किया तो सितंबर में जवान ने खूब धमाल मचाया. दोनों ही एक्शन से भरपूर फिल्में थीं जो काफी पसंद की गई सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी. अब डंकी भी कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड बनाने को तैयार है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *