Dungarpur News: विकसित भारत संकल्प यात्रा , 16 हजार लोगों ने कराया पंजीयन, 3 हजार से ज्यादा को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ

Dungarpur News : डूंगरपुर जिले में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचाने के लिए शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज समापन हो गया. इस मौके पर नगरपरिषद की ओर से नगरपरिषद कार्यालय परिसर में समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति अमृतलाल कलासुआ रहे. वहीं कार्यक्रम में पात्र लोगो को योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया. सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि 16 दिसंबर से डूंगरपुर शहर में विकसित भारत के शिविर शुरू हुए थे. इन शिविरों में शहर वासियों ने उत्साह से भाग लिया. 16 दिसंबर से अब तक शिविरों में 16 हजार से अधिक लोगो ने अपना पंजीयन कराया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: विधानसभा इलेक्शन में मिली सफलता को सम्मान, राजस्थान के IG विकास कुमार को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

वहीं 3 हजार से अधिक लोगो को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया. कलासुआ ने कहा कि नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड है इसलिए पिछले सालो में कांग्रेस ने सहयोग नहीं किया, लेकिन अब राज्य में भी भाजपा की सरकार बनने से डूंगरपुर शहर के विकास की गति तेज होगी.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए डूंगरपुर का हर नागरिक प्रतिबद्ध है. इस मौके पर सभापति कलासुआ ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई वही विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित लोगो को अधिकार पत्र भी वितरित किए.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *