Dungarpur News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख जारी होने के बाद, आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. चुनाव आयोग की ओर से प्रदेश में 23 नवंबर को मतदान की तारीख की घोषणा होते ही डूंगरपुर जिले में लोगों ने सरकार के योजनाओं से जुड़े होर्डिंग्स और पोस्टर्स हटाना शुरू कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Chunav date Live: राजस्थान में आज चुनाव की घोषणा! 23 नवंबर को मतदान, 03 दिसंबर को नतीजे
विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अब प्रदेश में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन स्कीम के तहत लाभार्थी महिलाओं को मिलने वाले निःशुल्क मोबाइल वितरण सेंटर भी बंद हो गए हैं. बता दें कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन स्कीम सीएम गहलोत की विकासकारी योजनाओं में से एक है. आचार संहिता के लागू होते भी जिले में इसे बंद कर दिया गया है. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की 40 लाख महिलाओं को निःशुल्क मोबाइल वितरण किया जाना था.
गौरतलब है कि आचार संहिता के लागू होते ही प्रशासन ने सबसे पहले शहर के कलेक्ट्री, कोर्ट के सामने होर्डिंग हटाने का काम शुरू किया गया. वही शहर के मोबाइल वितरण केन्द्र पर सुबह से लगी लाइनों में कई बुजुर्ग- महिलाएं समेत स्कूली बच्चे भी शामिल थे. वहीं अचानक 12 बजते ही शहर के लक्ष्मण मैदान रोड पर मोबाइल वितरण बंद हो गया. मोबाइल के लिए लाइनों में लगे लोगों ने आक्रोश जताना शुरू कर दिया. साथ ही सरकार और विभिन्न पार्टियों के दिवारों पर लगे पोस्टर्स और बैनरों को फाड़ना शुरू कर दिया.
इस बारें में स्कूली छात्राओं ने बताया कि उनके मोबाइल पर मैसेज आने के बाद वह मोबाइल लेने के लिए 3 दिनों से यहां के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन मोबाइल फिर भी नहीं मिला और आज दोपहर 12 बजे आचार संहिता लगने के कारण मोबाईल देने से मना कर दिया गया जिससे वे सभी मायूस हो गई.
यह भी पढ़ें: Rajasthan- सवाई माधोपुर से टिकट मिलते ही कांग्रेस को घेरने लगे किरोड़ीलाल मीणा, दिया ये बयान