DU NCWEB की पांचवी कट-आफ लिस्ट जारी, आज से शुरू होंगे दाखिले 

दिल्ली विश्वविद्यालय में गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड ने पांचवीं कट-ऑफ 2022  (DU NCWEB Admission 5th Cut-Off) सूची जारी की है

News Nation Bureau | Edited By : Mohit Saxena | Updated on: 30 Nov 2022, 12:04:13 AM
DU NCWEB की पांचवी कट-आफ लिस्ट जारी

DU NCWEB की पांचवी कट-आफ लिस्ट जारी (Photo Credit: social media)

नई दिल्ली:  

दिल्ली विश्वविद्यालय में गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड ने पांचवीं कट-ऑफ 2022  (DU NCWEB Admission 5th Cut-Off) सूची जारी की है. इस सूची के जरिए बीकॉम के साथ बीए कोर्स में प्रवेश मिल सकेगा. प्रवेश पाने के लिए योग्य उम्मीदवार बीए और बीसीओएम कार्यक्रमों के लिए डीयू एनसीडब्ल्यूईबी कट-ऑफ सूची की जानकारी du.ac.in पर प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, बोर्ड ने उम्मीदवारों से जुड़े केंद्रों पर 30 नवंबर को सुबह 10 बजे से दिसंबर देर रात डीयू एनसीवेब पांचवीं कट-ऑफ सूची तहत ऑनलाइन दाखिले के साथ पंजीकरण की इजाजत देगा.  

ऑनलाइन प्रवेश आज से आरंभ हो जाएंगे

बोर्ड की ओर से कहा जा रहा है कि शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 को लेकर एनसीवेब के बीए कार्यक्रम और बीकॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर पांचवीं कट-ऑफ सूची जारी की गई है. डीयू एनसीवेब का कहना है कि ऑनलाइन प्रवेश आज से आरंभ हो जाएंगे.




First Published : 30 Nov 2022, 12:00:52 AM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *