DU नॉर्थ कैंपस का इलाका बना सुट्टेबाजों का अड्डा, मां-बाप के उड़ जाएंगे होश

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी में तमाम प्रयासों के बावजूद नशे का करोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. नशीले पदार्थों के सेवन का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है. दिल्‍ली पुलिस की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है. गंभीर बात यह है कि ड्रग तस्‍कर युवाओं को निशाना बना रहे हैं. खासकर कॉलेज छात्रों को टारगेट किया जा रहा है. छात्रों को सस्‍ते ड्रग्‍स जैसे गांजा मुहैया कराए जा रहे हैं, ताकि उन्‍हें इसके लिए ज्‍यादा पैसे न खर्च करने पड़े. दिल्‍ली पुलिस की रिपोर्ट में इससे भी ज्‍यादा चिंताजनक बात का खुलासा हुआ है. पुलिस का कहना है कि दिल्‍ली के ड्रग हॉटस्‍पॉट में दिल्‍ली यूनिवर्सिटी का नॉर्थ कैंपस भी शामिल है. बता दें कि नॉर्थ कैंपस इलाके में अधिकांश छात्र रहते हैं.

जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पिछले साल (वर्ष 2023) नशीले पदार्थों से जुड़े मामलों में 1,135 गिरफ्तारियां कीं. वर्ष 2022 में इन मामलों में 984 गिरफ्तारियां हुई थीं. दिल्‍ली पुलिस को इसके बारे में बता दिया गया है और ड्रग्‍स सप्‍लाई में जुटे गैंग पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि नशीले पदार्थों के इस्‍तेमाल पर लगाम लगाया जा सके. पुलिस का कहना है कि ज्‍यादातर युवा गांजा मंगवाते हैं. ड्रग सप्‍लाई करने वाले प्रति 10 ग्राम के लिए 1200 से 1500 रुपये वसूलते हैं.

दिल्‍ली में 64 ड्रग हॉटस्‍पॉट
दिल्‍ली पुलिस ने पिछले साल नशीले पदार्थ के इस्‍तेमाल के लिहाज से राष्‍ट्रीय राजधानी में 64 हॉटस्‍पॉट की पहचन की थी. चिंताजनक बात यह है कि इन हॉटस्‍पॉट में दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय का नॉर्थ कैंपस से लगता इलाका भी शामिल है. इस क्षेत्र में बड़ी तादाद में छात्र रहते हैं. पुलिस का कहना है ड्रग तस्‍कर कॉलेज स्‍टूडेंट को निशाना बना रहे हैं. पुनर्वास केंद्र में जाने वाले युवा भी इस बात को स्‍वीकार करते हैं कि वे ज्‍यादातर गांजा का ही सेवन करते हैं. इस तरह कॉलेज स्‍टूडेंट में गांजा का सेवन करने की लत बढ़ रही है.

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस का इलाका बना सुट्टेबाजों का अड्डा, मां-बाप के होश उड़ा देंगे नए खुलासे

Tags: Crime News, Delhi news, Drug peddler

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *