
DSSSB MTS Recruitment 2024: डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए बचे हैं कुछ ही घंटे
नई दिल्ली:
DSSSB MTS Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की एमटीएस यानी मल्टी टास्किंग स्टाफ वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आज यानी 8 मार्च अंतिम तारीख है. डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 के लिए आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जा सकेगा. डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 लिंक को रात 11.59 बजे तक डिएक्टिवेट कर देगा. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in से आवेदन कर सकते हैं. डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 के लिए 18 साल से 27 साल वाले युवा आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना भी जरूरी है. वहीं इस भर्ती के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-