Don 3 में Ranveer Singh के अपोजिट हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री!

Don 3 Lead Actress: हाल ही में फरहान अख्तर ने ‘डॉन 3’ की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म के ऐलान के बाद सोशल मीडिया 2 हिस्सों में बंट गया। एक तरफ कुछ लोग इस फिल्म के आने की खुशी मानते नजर आए। तो वहीं दूसरी ओर फिल्म में हुए बड़े बदलाव के बाद कुछ फैंस का गुस्सा भड़क उठा। ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान को रिप्लेस कर रणवीर सिंह को कास्ट करने के मेकर्स के इस फैसले पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी नाराजगी जताई थी।

यह भी पढ़ें: दुश्मनी भूल Kartik Aaryan और Karan Johar ने मिलाया हाथ, क्या चल रही है किसी फिल्म में साथ काम करने की तैयारी?

डॉन 3 की एक्ट्रेस को लेकर मिला हिंट

इसी बीच अब इस फिल्म को लेकर एक एहम जानकारी सामने आ रही है। डॉन 3 में लीड एक्टर कौन होगा ये तो सबको पता चल ही चुका है। लेकिन इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम से अभी तक मेकर्स ने पर्दा नहीं उठाया है। ऐसे में अब रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आने वाली एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ा हिंट मिल गया है। ये तो साफ है कि जब फिल्म में हीरो रणवीर सिंह हैं तो उनकी हीरोइन भी कोई छोटी-मोटी एक्ट्रेस नहीं होने वाली। ऐसे में कई बड़ी एक्ट्रेसेस के नाम इस फिल्म के लिए सामने आ रहे थे।

‘डॉन 3’ के लिए फाइनल हुई कियारा आडवाणी?

अब कहा जा रहा है कि ‘डॉन 3’ में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आ सकती हैं। दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने कियारा आडवाणी से बात की है। शुक्रवार को एक्ट्रेस ‘डॉन 3’ के प्रोड्यसूर्स रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के मुंबई ऑफिस के बाहर स्पॉट की गई थीं। उन्हें ‘डॉन 3’ के प्रोड्यसूर्स के ऑफिस के बाहर देखकर अब यही लग रहा है कि वो इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं। यानी अब डॉन 3 में प्रियंका चोपड़ा की जगह नई रोमा कियारा आडवाणी हो सकती हैं। हालांकि, इस बारे में कियारा ने अभी तक चुप्पी बनाई हुई है।

एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल

सामने आए वीडियो में कियारा आडवाणी को सूट पहने बेहद सिंपल लुक में देखा गया था। वो इस दौरान हाथ हिलाते हुए पैपराजी को पोज देती नजर आईं। उनके चेहरे पर प्यारी-सी स्माइल भी दखने को मिली। अब उनके चेहरे पर ये मुस्कान देखकर तो ऐसा लग रहा है कि ‘डॉन 3’ के प्रोड्यसूर्स के साथ उनकी मीटिंग काफी अच्छी रही। अब हो सकता है जल्द ही उनके फिल्म से जुड़ने का ऐलान कर दिया जाए। फैंस भी उसी दिन का इंतजार कर रहे हैं जब उन्हें ‘डॉन 3’ की एक्ट्रेस का नाम पता चलेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *