
डॉग शो में ब्यूटीफुल श्वान
– फोटो : संवाद
विस्तार
द अलीगढ़ डॉग वेलफेयर सोसाइटी के बैनरतले ओजोन सिटी के फुटबॉल मैदान पर राष्ट्रीय डॉग शो का आयोजन किया गया। इसमें गाजियाबाद के सत्यम बिष्ट के श्वान अमेरिकन काकर को पहला स्थान मिला है।
शो में देश के विभिन्न प्रांतों से 40 प्रजातियों के 200 श्वानों के प्रतिभाग किया। निर्णायक टी प्रीतम व एफसीआई के जज संजीत मोहंती रहे। इस अवसर पर ओजोन सिटी के प्रबंध निदेशक सागर मंगला, नमन मंगला, द अलीगढ़ डॉग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पीयूष साराभाई, सचिव संदीप नक्षत्र, उपाध्यक्ष डॉ. बशीर रईस खान, कोषाध्यक्ष अनुराग पांडेय, शैलेंद्र चौधरी, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
ये रहे विजेता
स्थान श्वान मालिक शहर
1 अमेरिकन काकर सत्यम बिष्ट गाजियाबाद
2 चाओ-चाओ अनिल गुप्ता दिल्ली
3 लेब्राडोर शैलेंद्र मलिक सहारनपुर
4 जर्मन शेफर्ड सिद्धार्थ शर्मा लखनऊ
5 रोट वीलर मिंटू यादव दिल्ली
6 यार्क शाम टैरियर सुनील नोएडा
7 डाबरमेन विक्रम शुक्ला दिल्ली
8 शिटजू सत्यम बिष्ट गाजियाबाद