DND, मयूर विहार, अक्षरधाम, सरिता विहार से होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दिल्ली आने-जाने वालों के लिए खुशखबरी, यहां बनने जा रहा है एलिवेटेड रोड

नोएडा. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है. चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक बनाए जाने वाले एलिवेटेड रोड (Chilla Elevated Road) का काम अब तीन महीने के अंदर शुरू हो जाएगा. नोएडा विकास प्राधिकरण इसके लिए टेंडर जारी करने का फैसला किया है. बता दें कि इस फ्लाईओवर का काम अब तक चार बार बंद हो चुका है. 5.96 किलोमीटर फ्लाईओवर बनाने के लिए हाल ही में योगी कैबिनेट ने मंजूरी दी थी. अब प्राधिकरण ने एक महीने के अंदर टेंडर जारी करने का फैसला किया है. प्राधिकरण के मुताबिक तीन महीने के अंदर काम फिर से शुरू हो जाएगा. इस एलिवेटेड रोड के बन जाने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा ही नहीं दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम आने-जाने वाले लोगों को भी फायदा पहुंचेगा.

नोए़डा प्राधिकरण के मुताबिक यह एलिवेटेड रोड शहादरा ड्रेन के समानांतर 6 लेन का होगा और इसकी लंबाई 5.96 किलोमीटर होगी. हाल ही योगी कैबिनेट ने चिल्ला एलिवेटेड रोड की मंजूरी दी थी. अब इस एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र सरकार की पीएम गति शक्ति योजना के तहत 100 करोड़ रुपये का फंड भी मिल गया है. इसके बाद प्राधिकरण ने टेंडर जारी करने का फैसला किया है.

Chilla Elevated Road News, construction of Chilla Elevated Road, Akshardham, Mayur Vihar, Sarita Vihar, ITO, Faridabad, Ghaziabad, Gurugram, Pari Chowk, Kalindi Kunj, traffic jaam, चिल्ला एलिवेटेड रोड, ग्रेटर नोएडा से दिल्ली का सफर, अक्षरधाम, मयूर विहार, सरिता विहार, आईटीओ, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, परी चौक, कालिंदी कुंज,

चिल्ला एलिवेटेड रोड नहीं बनने से रोजाना चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक घंटों जाम लग जाते हैं.

ग्रेटर नोएडा से दिल्ली पहुंचना हो जाएगा आसान
चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम शुरू कराने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम टेंडर जारी करेगा. पूरे कामकाज की निगरानी का जिम्मा नोएडा प्राधिकरण पास ही रहेगा. इस एलिवेटेड रोड का बजट 787 करोड़ 31 लाख 62 रुपये तय किया गया है. नवंबर के पहले सप्ताह में टेंडर जारी कर दिया जाएगा. इस परियोजना में यूपी सरकार और प्राधिकरण दोनों की 50 प्रतिशत की साझेदारी रहेगी.

चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक नहीं लगेगा जाम
बता दें कि आए दिन चिल्ला एलिवेटेड रोड नहीं बनने से चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक घंटों जाम लग जाते हैं. सुबह और शाम के वक्त साढ़े 6 किलोमीटर का सफर पूरा करने में एक घंटा लगना तय माना जाता है. इस एलिवेटेड रोड के बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा से दिल्ली का सफर 30 से 35 मिनट में पूरा हो जाएगा. इस एलिवेटेड रोड के निर्माण से अक्षरधाम, मयूर विहार, सरिता विहार, आईटीओ, परी चौक और कालिंदी कुंज आने-जाने वाले आम आदमी को जाम से मुक्ति मिलेगी.

Chilla Elevated Road News, construction of Chilla Elevated Road, Akshardham, Mayur Vihar, Sarita Vihar, ITO, Faridabad, Ghaziabad, Gurugram, Pari Chowk, Kalindi Kunj, traffic jaam, चिल्ला एलिवेटेड रोड, ग्रेटर नोएडा से दिल्ली का सफर, अक्षरधाम, मयूर विहार, सरिता विहार, आईटीओ, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, परी चौक, कालिंदी कुंज,

दिल्ली से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम अब तक चार बार बंद हो चुका है.

ये भी पढ़ें: RAPIDX का इंतजार खत्म, इस दिन करेंगे PM मोदी उद्घाटन, जानें बैठने से लेकर सामान रखने, ठहरने, रूट और किराया के बारे में

दिल्ली से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम अब तक चार बार बंद हो चुका है. इस योजना पर अब तक 13 प्रतिशत ही काम हो सका है. वर्ष 2020 में कोरोना की आई पहली लहर के कारण करीब चार-पांच माह काम बंद रहा था.

Tags: Delhi news, Faridabad News, Greater noida news, Noida news, Traffic Jam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *