DLF को गुरुग्राम में 92 स्वतंत्र फ्लोर की बिक्री से 400 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद

dlf

प्रतिरूप फोटो

Creative Commons licenses

डीएलएफ के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार त्यागी ने कहा था कि कंपनी प्रीमियम घरों की मजबूत मांग के बीच अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान गुरुग्राम में 15,000 करोड़ रुपये की दो लक्जरी आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी।

नयी दिल्ली। रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ को गुरुग्राम में कोने वाले प्लॉटों पर तैयार 92 लक्जरी स्वतंत्र मंजिलों की बिक्री से लगभग 400 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक आकाश ओहरी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के पास गुरुग्राम में कई कॉर्नर प्लॉट हैं और वह 92 स्वतंत्र मंजिलें पेश कर रही है। इन फ्लोर का आकार 2,400 से 3,100 वर्ग फुट के बीच है।

इनकी बिक्री 4-5.5 करोड़ रुपये के बीच की जाएगी।
डीएलएफ समूह के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कारोबार अधिकारी आकाश ओहरी ने पीटीआई-को बताया, ‘‘हम गुरुग्राम में और अधिक स्वतंत्र मंजिलें शुरू कर रहे हैं क्योंकि इस प्रीमियम उत्पाद की मांग बहुत अधिक है।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी को इन 92 स्वतंत्र मंजिलों से 400 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व की उम्मीद है।

ओहरी ने कहा, ‘‘हमने गुरुग्राम और चंडीगढ़ ट्राइ-सिटी (चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला) में 7,650 करोड़ रुपये की स्वतंत्र मंजिलों की पेशकश और बिक्री की है।’’
हाल ही में डीएलएफ के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार त्यागी ने कहा था कि कंपनी प्रीमियम घरों की मजबूत मांग के बीच अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान गुरुग्राम में 15,000 करोड़ रुपये की दो लक्जरी आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *