DK Suresh को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हुई BJP, रविशंकर प्रसाद बोले, राहुल-सोनिया गांधी सहित इंडिया गठबंधन के नेता चुप क्यों?

डीके सुरेश के बयान को लेकर भाजपा अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम के भाई और सांसद डीके सुरेश ने कहा है कि बजट के दौरान कर्नाटक को भेदभाव का सामना करना पड़ता है। इसलिए, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, उन्होंने एक अलग राष्ट्र की मांग कर दी है। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हैं, वहीं कांग्रेस के एक सांसद भारत को बांटने की बात कर रहे हैं। राहुल गांधी ने अभी तक इस बयान की निंदा करते हुए कोई बयान नहीं दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे भी इस मुद्दे पर चुप हैं। 

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डीके सुरेश ने जिस प्रकार से भारत तोड़ने वाला बयान दिया है, ऐसे व्यक्ति को एक मिनट भी सांसद रहने का अधिकार नहीं है। इसके बावजूद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विपक्ष के सभी नेता चुप हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के कांग्रेस सांसद की इस बेहद शर्मनाक, गैर-जिम्मेदाराना और असंवैधानिक टिप्पणी पर INDI गठबंधन के सभी नेता स्पष्ट चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आप जब सांसद बनते हैं तो भारत की संप्रभुता और एकता को बनाए रखने के लिए शपथ लेते हैं, लेकिन जब भारत की एकता और अखंडता का यदि अतिक्रमण करेंगे तो इस पर उचित प्रतिबंध लग सकते हैं।

भाजपा सांसद ने कहा कि डीके सुरेश ने जो भी बोला है वो भारत के संविधान के हर प्रावधान का उल्लंघन है, उनको एक मिनट भी सांसद रहने का अधिकार नहीं है। अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी बताएं कि क्या आप माफी मांगेगे, डीके सुरेश को सस्पेंड करेंगे? उन्होंने कहा कि 2009-14 में मनमोहन सिंह सरकार के दौरान, कर्नाटक के लिए कर हस्तांतरण 53,396 करोड़ रुपये था। वहीं, पीएम मोदी के राज में 2014-19 के दौरान यह 1.35 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। डीके सुरेश किस भेदभाव की बात कर रहे हैं?

‘एक अलग राष्ट्र की मांग उठाने के लिए दक्षिणी राज्यों के मजबूर होने’ संबंधी एक कांग्रेस सांसद के बयान पर सरकार ने शुक्रवार को मुख्य विपक्षी पार्टी से माफी मांगने और अपने सदस्य पर कार्रवाई करने को कहा। इसके साथ ही उसने लोकसभा अध्यक्ष से इस मुद्दे को सदन की आचार समिति को भेजने का अनुरोध किया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा कि कांग्रेस सांसद डी के सुरेश ने बृहस्पतिवार को मीडिया के सामने दिए अपने बयान में ‘देश के विभाजन की बात’ की है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सांसद ने राजस्व और बजट आवंटन का झूठा आधार बनाकर देश के विभाजन की बात कही है। जोशी ने कहा कि कांग्रेस सांसद ने संविधान का और उसकी शपथ का भी अपमान किया है जिसकी वह घोर निंदा करते हैं। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *