Diwali 2023: ट्रेनों में बर्थ न बसों में सीट..दिवाली पर चुनौतियां भरा सफर, स्टेशनों पर जूझते नजर आए यात्री

Diwali 2023: Passengers seen struggling at stations for berths in trains or seats in buses.

दिवाली के मौके पर एसी कोच में यात्रा करते लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिवाली के मौके पर लगभग सभी रूटों पर ट्रेनें व बसें तो भरपूर हैं लेकिन यात्री बेबस हैं। ट्रेनों में एसी बोगियों की स्थिति भी जनरल जैसी है। यहां कई लोगों के टिकट तो कंफर्म हैं लेकिन सीट मिल जाए इसकी गारंटी नहीं है। स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय ही यात्रियों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है। यही स्थिति रोडवेज बसों की है।

डिपो पर बस के पहुंचते ही यात्रियों में सीट पाने की ऐसी होड़ रहती है कि पलक झपकते ही बस फुल हो जाती है। मुरादाबाद पूर्वांचल के रूटों पर यह समस्या ज्यादा है। हालांकि दिल्ली, उत्तराखंड व लोकल के रूटों पर भी सामान्य से तीन गुना ज्यादा भीड़ है। शनिवार को बस अड्डों के प्रभारी व रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

गरीब एक्सप्रेस में अनारक्षित यात्रियों ने कब्जाए एसी कोच

दिवाली व छठ पूजा के मौके पर घर जाने के लिए लोग हर जुगत लगा रहे हैं। आरक्षण नहीं मिला तो अनारक्षित टिकट लिए और एसी बोगियों में सवार हो रहे हैं। शनिवार को नंगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। अनारक्षित यात्रियों ने ट्रेनों की एसी बोगियों में कब्जा कर लिया।

इससे आरक्षित यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। स्थिति यह रही कि कुछ अनारक्षित गैलरी में खड़े हो गए तो कुछ शौचालयों में घुस गए। आरक्षित यात्रियों को शौचालय जाने के लिए भी जगह नहीं मिली। सफर कर रहे बच्चों को बुरा हाल रहा। लोगों ने डीआरएम को टैग पर एक्स पर शिकायत भी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

भीड़ के कारण टिकट चेकिंग स्टाफ भी ट्रेनों में अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं लेकिन उनमें भी यही स्थिति है। इसके अलावा त्योहार के दिन लोगों को समय पर घर पहुंचने की भी चिंता है। ट्रेनों के लेट होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार को (14014) आनंद विहार-सुल्तानपुर सद्भावना एक्सप्रेस मुरादाबाद स्टेशन पर तीन घंटे 25 मिनट की देरी से पहुंची। जबकि नई दिल्ली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दो घंटे 32 मिनट की देरी से पहुंची। वहीं आनंद विहार-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस को मुरादाबाद बरेली के बीच कुछ देर के लिए रोक दिया गया।

डीआरएम राजकुमार सिंह ने एक्स पर बताया कि लाइन पर ट्रेनों की अधिकता के कारण यात्रियों को परेशानी हुई। ट्रेनों के समय के पालन में सुधार किया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *