Diwali 2023 Bollywood Celebrations: बॉलीवुड के गलियारों में दिवाली 2023 की जबरदस्त धूम देखने को मिल रही है. हर सेलेब किसी ना किसी दिवाली पार्टी का हिस्सा बन रहा है. इन दिवाली पार्टीज में देसी लुक्स के साथ-साथ ग्लैमरस स्टाइल जो देखने को मिलता है वह नेटीजन्स को खूब इंप्रेस करता है. बीती शाम भी कई दिवाली पार्टीज ऑर्गनाइज हुईं, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी.
कियारा-कैटरीना ने लूटी लाइमलाइट
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा खूबसूरत अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए निकले थे. लाल सीक्वेन साड़ी के साथ डायमंड नेकलेस पहने कियारा किसी स्वर्ग की अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. वहीं सिद्धार्थ स्टाइलिश कुर्ता कैरी किए नजर आए. कैटरीना कैफ भी अमृतपाल सिंह की दिवाली पार्टी के लिए पति विक्की कौशल के साथ पहुंची थीं. कैटरीना ने गोल्डन सीक्वेन साड़ी में देसी स्टाइल दिखाया.
अनन्या पांडे-जाह्नवी कपूर ने लगाया ग्लैम का तड़का
अनन्या पांडे ने दिवाली पार्टी में पीच कलर की स्टाइलिश सीक्वेन साड़ी कैरी की थी. ऑफ शॉल्डर ब्लाउज के साथ बेहद ही स्लिक पल्ले वाली साड़ी में अनन्या ने जमकर हुस्न का कहर बरपाया.
वहीं जाह्नवी कपूर ने पर्पल सीक्वेन साड़ी में जमकर स्टाइल दिखाया. जाह्नवी कपूर अमृतपाल सिंह की दिवाली पार्टी में रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग पहुंची थीं.
दिशा पाटनी के लुक्स ने मचाई तबाही
एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक्स का ऐसा जलवा दिखाया है कि नेटीजन्स देख तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं. दिशा पाटनी ने कटस्लीव सिजलिंग लुक कैरी करते हुए बेहद ही स्लिक पल्ले वाली साड़ी कैरी की थी. एक्ट्रेस ने बोटल ग्रीन कलर की साड़ी में जमकर हुस्न का कहर बरपाया है.
सुहाना खान बनीं देसी गर्ल
सुहाना खान ने अमृतपाल सिंह की दिवाली पार्टी में देसी गर्ल बन लाइमलाइट बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सुहाना खान गोल्डन कलर की साड़ी पहन दिवाली सेलिब्रेशन के लिए पहुंची थीं. सुहाना की स्माइल और उनके माथे की बिंदी फैंस को इंप्रेस कर दिया है.