Diwali 2023: आगरा में पांच दिन विशेष पहरा…, ड्रोन से होगी निगरानी; सादा कपड़ों में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

Special guard for five days in Agra surveillance will be done through drones Policemen will be deployed

पुलिस आयुक्त कार्यालय, आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में दिवाली पर पांच दिन पुलिस का पहरा रहेगा। एमजी मार्ग, हाईवे से लेकर बाजारों तक फोर्स लगाई गई है। यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई हैं। बाजारों में ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी गई है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शाहगंज बाजार, कोतवाली के बाजार, छत्ता के बाजार, एमजी मार्ग के शोरूम, लोहामंडी क्षेत्र के बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है।

यह की गई व्यवस्था

– बाजारों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी लगाए गए।

– ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही। यातायात पुलिस अलग से लगी है।

– एमजी मार्ग पर शोरूमों के बाहर वाहनों को खड़ा होने से रोका गया।

– बाजारों में तीन और चार पहिया वाहनों की एंट्री रोक लगाई गई।

– शहर में जरूरत के हिसाब से 18 निरीक्षक, सात एसआई, 126 हेड कांस्टेबल, 28 मुख्य आरक्षी, एक कंपनी व एक प्लाटून पीएसी लगाई गई।

– बदमाश वारदात के बाद मुख्य मार्ग से भागते हैं। ऐसे में सड़कों पर बैरियर लगाए गए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *