चंडीगढ़. हरियाणा के गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर अब भी अनसुलझा हुआ है. दिल्ली की लाश हत्या के 10 दिन बाद भी नहीं मिल पाई है. हालांकि, पुलिस को एक बड़ी कामयाबी यह हाथ लगी है कि दिव्या की लाश को ठिकाने ले गए बलराज को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. वह विदेश भागने की फिराक में था. मामले में लगातार कई खुलासे हुए हैं. दिव्या की बहन ने सीबीआई जांच की भी मांग की है. लेकिन अब तक दिव्या की बॉडी नहीं मिली है.
जानकारी के अनुसार, 2 जनवरी का यह मामला है. दिव्या गुरुग्राम में एक होटल में मालिक अभिजीत के साथ पहुंची थी. अभिजीत की कुछ आपतिजनक फोटो दिव्या के पास थी, जिन्हें दिव्या ने डिलीट नहीं किया. आरोप है कि बाद में अभिजीत ने दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी थी और लाश को ठिकाने लगवा दिया. मामले में पहले तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. होटल मालिक अभिजीत की बीएमडब्ल्यू कार को पुलिस ने पंजाब के पटिया से बरामद किया था. लेकिन दिव्या की लाश नहीं मिली थी. पुलिस को बलराज की तलाश थी. अब बलराज की भी गिरफ्तारी हो गई है.
कौन थी मॉडल दिव्या
दिव्या गुरुग्राम की रहने वाली थी और वह गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गाडोली को गर्ल फ्रेंड थी. लेकिन 2017 में उसे मुंबई में संदीप के फर्जी एनकाउंट में अरेस्ट किया गया था और वह 2023 में ही जेल से बाहर आई थी. संदीप का हरियाणा पुलिस ने एनकाउंटर किया था और दिव्या ने पुलिस की मदद की थी. दिव्या की हत्या के बाद बहन ने सीबीआई जांच की मांग की है.
बता दें कि दिव्या के पिता दिव्यांग थे और वह सब्जी और फल बेचने के अलावा, अंडे की रेहड़ी भी लगाते थे. उनके परिवार में एक छोटी बहन और माता-पिता हैं. दिव्या जब 18 साल की थी तो 2016 में उनकी गिरफ्तारी हुई थी. अब 2023 में सात साल बाद वह जेल से बाहर आई थी. गैंगस्टर्स मर्डर केस में दिव्या की मां भी गिरफ्तार हुई थी.
.
Tags: Gangster, Government of Haryana, Haryana crime news, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 15:19 IST