DIOS और अधिशासी अभियंता PWD के वेतन निकालने पर रोक: IGRS संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में आने पर हुई कार्रवाई

देवरिया34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देवरिया में जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने मातहतों पर कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सूबे के मुख्यमंत्री की इच्छा है कि सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हो जिससे आमजन को राहत मिल सके। इसके लिए जिलाधिकारी बेहद गंभीर हैं। उन्होंने शनिवार को IGRS संदर्भ के डिफाल्टर प्रकरणों का उत्तरदायित्व तय करते हुए DIOS वीरेंद्र प्रताप सिंह तथा अधिशासी अभियंता PWD प्रांतीय खंड आरके सिंह के अक्टूबर महीने के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दिया है।

उन्होंने कहा कि IGRS संदर्भों का निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता का विषय है। इसमें लापरवाही किसी भी कीमत पर क्षम्य नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त मुख्यमंत्री संदर्भ, सीएम हेल्पलाइन, ऑनलाइन सन्दर्भ, मंडलायुक्त संदर्भ, पीजी पोर्टल भारत सरकार और संपूर्ण समाधान दिवस तथा जिलाधिकारी जन सुनावाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि दोनों अधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है।

डीएम ने सभी अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जनसुनवाई से जुड़े प्रकरण का निस्तारण समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ करें। इसमें कोताही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *