Dimni : दो बार से कांग्रेस के कब्जे में दिमनी सीट पर घिरे नरेन्द्र सिंह तोमर

मुरैना. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ सीटें हाई प्रोफाइल हैं. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान ये सीटें और उनके प्रत्याशी लगातार चर्चा में रहे. इन्हीं में से एक है मुरैना जिले की दिमनी सीट. यहां से बीजेपी ने इस बार बीजेपी प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर को खड़ा कर सीट को हाई प्रोफाइल बना दिया. उनकी टक्कर कांग्रेस के मौजूदा विधायक रविंद्र तोमर से थी. लेकिन चुनाव में ट्विस्ट तब आ गया जब पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया बसपा से टिकट लेकर आ गए. अब दिमनी में मुकाबला त्रिकोणीय है.

विधानसभा चुनाव में प्रदेश भर की हाई प्रोफाइल सीट में से एक है दिमनी. प्रदेश भर की निगाह इस पर टिकी हैं. यहां से इस बार भाजपा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने रविंद्र तोमर को रिपीट किया है. वहीं बसपा से पूर्व विधायक बलबीर सिंह दंडोतिया मैदान में हैं.

मुकाबला त्रिकोणीय
2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद दिमनी से कांग्रेस विधायक गिर्राज दंडोतिया ने भी भाजपा का हाथ थाम लिया था. यही वजह है कि दिमनी में भी उपचनाव हुआ था लेकिन गिर्राज हार गए और कांग्रेस के उम्मीदवार रविंद्र सिंह तोमर (भिड़ोसा) ने 24 हजार 267 वोट से जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार भाजपा से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मैदान में आने के बाद मुकाबला रोचक हो गया था. लेकिन फिर बीएसपी से बलबीर दंडोतिया आ गए इसलिए अब टक्कर कड़ी हो गयी है. दंडोतिया 2013 में बसपा से 21 हजार वोट से जीत कर विधायक बने थे.

ये भी पढ़ें- MP Elections : मध्य प्रदेश में थम गया चुनाव प्रचार, अब सिर्फ घर घर जनसंपर्क, 17 को मतदान

तोमर सीएम पद का चेहरा!
नरेंद्र सिंह तोमर की बात की जाए तो वह मुरैना लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद हैं और और मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री भी हैं. नरेंद्र सिंह तोमर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद करीबी माना जाता है. लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में अचानक से केंद्रीय मंत्री की एंट्री होना कई सवाल पैदा कर रहा है. सवाल इसलिए कि प्रदेश में भाजपा ने सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था. यही वजह है कि चंबल के लोग केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सीएम का चेहरा भी मान रहे हैं. लेकिन यह बात तो 3 दिसंबर के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- MP high Profile seat Chhindwara : छिंदवाड़ा यानि कमलनाथ, कमलनाथ यानि छिंडवाड़ा, कौन तोड़ पाएगा चुनौती?

3 प्रत्याशी तोमर, एक ब्राह्रण
दिमनी विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां पर तोमर वोट निर्णायक भूमिका निभाता है. तोमर समाज का 70 हजार वोट है. 45 से 48 हजार वोट ब्राह्मण समाज का है. लेकिन इस बार तीन प्रत्याशी तोमर समाज से हैं. भारतीय जनता पार्टी से नरेंद्र सिंह तोमर, कांग्रेस से रविंद्र सिंह तोमर और आम आदमी पार्टी से सुरेंद्र सिंह. चौथे प्रत्याशी के रूप में ब्राह्मण समाज से बसपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक बलबीर सिंह दंडोतिया हैं. तोमर समाज के तीन उम्मीदवार होने के कारण वोट बंटना तय है. इसलिए इस बार बसपा उम्मीदवार बलवीर सिंह दंडोतिया और भाजपा से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बीच मुकाबला है.

जातिगत समीकरण
जिले में जातिगत समीकरणों की बात की जाए तो यहां क्षत्रिय समाज के 65 से 70 हजार वोटर हैं. ब्राह्मण समाज के 45 से 50 हजार, अनुसूचित जाति वर्ग के 45 से 50 हजार, कुशवाह समाज से 17 हजार और राठौर समाज के 10–10 हजार वोटर्स. मुस्लिम वोट 5 हजार हैं.

MP high Profile seat Dimni : दो बार से कांग्रेस के कब्जे में दिमनी सीट क्या छीन पाएंगे नरेन्द्र सिंह तोमर, बसपा दे रही है टक्कर

दिमनी का पिछला इतिहास
साल 2008 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने महज 256 वोट से जीत दर्ज की थी. उन्हें 24 हजार 777 वोट मिले थे. तब रविंद्र सिंह तोमर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी थे. उन्हें 24 हजार 521 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी गिर्राज डण्डोतिया को 22 हजार 470 वोट मिले थे.
– 2013 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के बलवीर सिंह दंडोतिया 2106 वोट से चुनाव जीते थे. उन्हें 44 हजार 718 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर को 42 हजार 612 वोट मिले थे. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर 33 हजार 308 वोट के साथ तीसरे नंबर पर थे.

– साल 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी गिर्राज डण्डोतिया 18 हजार 477 वोट से चुनाव जीते थे. उन्हें कुल 69 हजार 597 वोट मिले थे. भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर 51 हजार 120 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे थे.

– 2020 में हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने रव्रिंद सिंह तोमर को टिकट दिया. वो 24 हजार 267 वोट से जीते थे, उन्हें कुल 72 हजार 445 वोट मिले थे. दलबदल कर भाजपा में गए गिर्राज डण्डोतिया को 45 हजार 978 वोट मिले थे. जबकि तीसरे नंबर पर रहे बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह कंसाना सिर्फ 10 हजार 337 वोट हासिल कर पाए थे.

Tags: Agriculture Minister Narendra Singh Tomar, Candidate Profile, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Madhya Pradesh Assembly Profile, Morena news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *