Dheeraj Dhoopar के शो में चलती शूटिंग के बीच सेट पर घुसा तेंदुआ

Leopard Enters Dheeraj Dhoopar Show: टीवी के हैंडसम हंक धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) को फैंस काफी पसंद करते हैं। उनका चार्म हर लड़की पर चलता है। एक्टर की क्यूटनेस पर लाखों लोग फिदा हैं। साथ ही उनकी एक्टिंग भी लोगों का दिल छू जाती है। जब भी स्क्रीन पर धीरज धूपर नजर आते हैं तो फैंस अपने टीवी से चिपक जाते हैं। एक्टर का हर शो सुपरहिट ही साबित होता है। जिस भी शो से धीरज जुड़ गए समझो वो फैंस की पसंद बन गया।

यह भी पढ़ें: क्या Katrina Kaif संग अपने रिश्ते को लेकर इनसिक्योर हैं Vicky Kaushal? खुद एक्टर ने किया शॉकिंग खुलासा

शो के सेट से आई शॉकिंग खबर

वहीं, कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) फेम एक्टर इन दिनों एक नए शो में नजर आने वाले हैं। हाल ही में खबर आई है कि वो शो ‘सौभाग्यवती भव: 2’ (Saubhagyavati Bhava 2) में दिखाई देंगे। ये शो जल्द ही शुरू होगा। बता दें ये शो सौभाग्यवती भव: का नया सीजन है जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिलने की पूरी उम्मीद है। लेकिन अब इस शो से जुड़ी एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। हाल ही में इस शो के सेट पर एक जंगली जानवर घुस आया।

– विज्ञापन –

Leopard Enters Dheeraj Dhoopar Show
Image Credit : Google

सौभाग्यवती भव: 2 के सेट पर दिखा तेंदुआ

बता दें, 4 सितंबर को शो ‘सौभाग्यवती भव: 2’ के सेट पर तेंदुआ घुस गया था। हैरानी की बात तो ये है कि जब शो के सेट पर तेंदुआ आया तो इस वक्त शूटिंग जारी थी। यानी सभी लोग सेट पर उस दौरान अपना काम कर रहे थे और कही अचानक से तेंदुआ ने सेट पर एंट्री मार दी। कहा जा रहा है जब सेट पर क्रू मेंबर्स और कास्ट मेंबर्स मौजूद थे तब ये पूरा वाक्य हुआ। हालांकि, तेंदुए की वजह से कोई भी नुकसान नहीं हुआ। उस जंगली जानवर ने किसी पर भी वार नहीं किया और सभी लोग सुरक्षित हैं।

तेंदुए की एंट्री से घबराए लोग

तेंदुए की सेट पर इस तरह ही एंट्री से सभी की हालत जरूर खराब हो गई। वहां मौजूद सभी लोग का डर से कंपनी लगे। ये सिचुएशन वाकई बहुत डरावनी हो गई थी। बता दें, ये पहली बार नहीं है जब किसी शो के सेट पर जंगली जानवर घुस आया हो। अक्सर ऐसे किस्से सामने आते ही रहते हैं। फिल्म सेट्स जंगल के करीब होने की वजह से अक्सर जानवर शो के सेट पर आ जाते हैं। फिलहाल राहत की बात ये है कि सभी लोग सेफ हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *