Dhanteras 2023: लक्ष्मी-गणेश और विक्टोरिया सिक्कों पर मिल रही कितनी छूट?

नई दिल्ली. देश में धनतेरस और दिवाली को लेकर बाजार सजने लगा है. खासकर लक्ष्मी-गणेश और विक्टोरिया सिक्कों की बाजारों में जबर्दस्त मांग है. हर साल की तरह इस साल भी 5gm, 10gm, 20gm और 50gm के सिक्कों की खरीदारी ज्यादा होने की संभावना है. उपभोक्ता 5 और 10 ग्राम के सिक्कों की मांग अधिक करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बड़े-बड़े ज्वैलर्स से लेकर छोटे-छोटे ज्वैलर्स ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आने वाले हैं. हालांकि, इसके बावजूद उपभोक्ताओं को पिछले साल की तुलना में इस साल कुछ ज्यादा ही रकम चुकानी पड़ सकती है.

इस बार धनतेरस को देखते हुए बाजारों में 5 ग्राम चांदी का सिक्का 800-1000 रुपये में, 10 ग्राम चांदी का सिक्का 1200-1800 रुपये और 20 ग्राम चांदी का सिक्का 2000 से 3000 रुपये में बिक सकते हैं. बता दें कि दिवाली और धनतेरस का लोग पूरे साल इंतजार करते हैं. हिंदु धर्म में इस दिन धन्वंतरि देव, लक्ष्मी जी और कुबेर महाराज की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन सोना-चांदी का नया सामान खरीदने से लक्ष्मी खुश होती हैं. सोना-चांदी के साथ-साथ बर्तन या अन्य सामान खरीदना भी शुभ माना जाता है.

धनतेरस में ऐसे खरीदें चांदी के सिक्के
इतना ही नहीं लोगों के बीच एक मान्यता ये भी है कि अगर आप इस दिन खरीदारी करते हैं तो आपकी संपत्ति में तेरह गुना ज्यादा वृद्धि होती है. इस साल धनतेरस का पर्व 10 नवंबर, 2023 यानी शुक्रवार के दिन को मनाया जा रहा है. बता दें कि धनतेरस का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रियोदशी के दिन मनाया जाता है. इस दिन धनतेरस पूजा करने से घर में धन और समृद्धि प्राप्त होती है. इस दिन लोग परिवार संग गणेश और लक्ष्मी की पूजा करते हैं. इस दि लोग लक्ष्मी, गणेश और विक्टोरिया चांदी के सिक्के खरीदते हैं.

ज्वैलर्स दे रहे हैं विशेष ऑफर
दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ यूपी, बिहार, मुंबई, पंजाब, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के कई ज्वैलर्स उपभोक्ताओं को डिस्काउंट भी दे रहे हैं. कई छोटे-बड़े ज्वैलर्स ने ग्राहकों के लिए शानदार डिस्काउंट का ऑफर दिया है. इसके लिए अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ज्वैलर्स के स्टोर से खरीददारी करते हैं तो आपको 3-5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इतना ही नहीं अगर आप 25 हजार से अधिक की खरीददारी करते हैं तो आपको चांदी का एक सिक्का भी फ्री में मिलेगा.

laxmi ganesh silver coins, dhateras, diwali, deepawali 2023, Gold and Silver Coins news, rate of coins, Gold and Silver Coins, what should i buy on dhanteras, dhanteras shopping idea, dhanteras shopping in metro, धनतेरस 2023, दिवाली 2023, लक्ष्मी गणेश सिक्कों के दाम, ज्वैलर्स, स्कीम, ऑफर, क्वाइन के रेट, लक्ष्मी गणेश के सिक्कों के दाम

dhanteras 2023: इस साल भी 5gm, 10gm, 20gm और 50gm के सिक्कों की खरीददारी ज्यादा होने की संभावना है.

जेब के मुताबिक खरीदें लक्ष्मी-गणेश का क्वाइन
आप अपनी जेब के मुताबिक लक्ष्मी-गणेश या विक्टोरिया के दो ग्राम, पांच ग्राम या दस ग्राम का चांदी का सिक्का भी सस्ती दरों में खरीद सकते हैं. दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में 5 ग्राम चांदी का बढ़िया सिक्का 800 से 1000 रुपये तक मिल जाएगा. इसी तरह 10 ग्राम चांदी का सिक्का 1200 से 1800 रुपये और 20 ग्राम चांदी का सिक्का 2000-3000 के बीच मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Shadi Vivah Shubh Muhurat List 2023: नवंबर में 5 तो दिसंबर में बजेगी 7 दिन शहनाई, जानें ठाकुर प्रसाद कैलेंडर 2023 विवाह के शुभ मुहूर्त

कुलमिलाकर इस साल लक्ष्मी और गणेश पूजन और अन्य शुभ कार्यों के लिए आपको विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. ज्वैलर्स चांदी के नाम पर खोटे सिक्के भी थमा सकते हैं. इसलिए चांदी के सिक्के खरीदते समय तोल के साथ शुद्धता की भी जांच करनी जरूरी है. इसके लिए हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जो पूरे देश में तकरीबन लागू हो गया है.

Tags: Delhi-NCR News, Dhanteras, Ganesh, Laxmi puja, Silver price

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *