मुरादाबाद में दिवाली के मौके पर सजे बाजार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धनतेरस को लेकर दुकानदारों में जबरदस्त उत्साह है। कपड़ा, इलेक्ट्राॅनिक्स, सराफा, ऑटोमोबाइल्स से लेकर किराना तक लगभग 700 करोड़ के कारोबार का अनुमान है। गाड़ियों, मोबाइल फोन का स्टॉक कम है और बुकिंग ज्यादा है। बर्तन, मोबाइल, घड़ी, एलईडी और गाड़ियों के बाजार में अच्छा उछाल है। सोने-चांदी के अलावा इस बार डायमंड के नए डिजाइन के आभूषणों की खूब मांग है। दीपावली की रौनक से व्यापारी खुश हैं।