अभिनव कुमार/दरभंगा. दीपावली से 2 दिन पहलें, धनतेरस का त्यौहार आता है, जिसे लेकर मान्यता है कि इस दिन किसी न किसी वस्तु की खरीदारी मां लक्ष्मी को घर में आमंत्रित करने के बराबर होती है. इस दिन बाजारों में काफी भीड़ देखी जाती है, और लोग अपनी आवश्यकता और क्षमता अनुसार वस्तुओं की खरीदारी करते हैं. इस त्यौहार में किन चीजों की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है, इस पर डॉ. कुणाल कुमार झा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पीजी ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष, ने जानकारी दी है. उन्होंने खरीददारी का शुभ मुहूर्त भी बताया है.
जानिए क्या खरीदने से होगा लाभ
डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने बताया कि सिमरिया धाम में जब समुद्र मंथन हुआ था, उसी समय धनवंती की उत्पत्ति हुई थी, उसी दिन से यह परंपरा है जो धनतेरस के रूप में लोग मानते हैं. इस दिन किसी भी सामान की खरीदारी का विशेष महत्व है, और इस बार शुक्रवार होने के कारण भवन, भूमि, वाहन जैसी वस्तुओं की खरीदारी करने से विशेष लाभ प्राप्त होगा, खासकर स्फटिक खरीदारी करने से और सोना चांदी की खरीदारी करने से जिन्दगी में वैभव बढ़ेगा.
यह है शुभ मुहूर्त
इन चीजों की खरीदारी करने का प्रमुख समय संध्या काल में 5:52 बजे से 7:48 बजे तक उत्तम समय माना गया है. मुहूर्त के हिसाब से इस उत्तम मुहुर्त में खरीदारी करना लाभकारी होगा क्योंकि यह धनु लग्न पड़ेगा, इसीलिए इस मुहूर्त में इन वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए. बताते चले कि धनतेरस को लेकर बाजार अभी से ही बहुत आकर्षित नजर आ रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के दुकानों और बाजारों में रौनक लौट आई है. छोटे-मोटे दुकानों पर धनतेरस को लेकर कई दुकानें विशेष रूप से लगाई जाती हैं, तो इस धनतेरस पर आपको भी खरीदारी करनी हो, तो इन बातों का रखें अवश्य ध्यान.
.
Tags: Chhattisgarh news, Darbhanga news, Dhanteras, Dharma Aastha, Diwali, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 12:24 IST