Dhamtari Bypass: 9 KM लंबी सड़क देगी ट्रैफिक से छुटकारा, जल्द मिलेगी सौगात

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर के लिए सबसे पुरानी और सबसे बड़ी मांग यानी कि धमतरी बाईपास जल्द ही शुरू हो जाएगा. इस रास्ते के शुरू होने में जो आखिरी अड़ंगा बचा हुआ है यानी कि हाई टेंशन बिजली सप्लाई की लाइन की ऊंचाई बढ़ाने का काम, वह जल्द ही पूरा हो जाएगा. उम्मीद है कि आने वाली 16 या 17 तारीख को बाईपास को खोल दिया जाए. बाईपास के खुल जाने के बाद धमतरी शहर को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. शहर के अंदर से गुजरने वाली सड़क से यातायात का दबाव आधे से भी काम हो जाएगा.

खास तौर पर भारी वाहनों को शहर से नहीं गुजरना होगा. यह वाहन चालकों के लिए तो राहत की बात होगी ही शहर के अंदर ट्रैफिक जाम, दुर्घटना, शोर और प्रदूषण इसमें भी भारी कमी आएगी. शहर के अंदर लोग अब सुकून महसूस करेंगे. बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी और धमतरी पुलिस के यातायात के अधिकारियों ने एक साथ बाईपास का निरीक्षण किया और इसे जल्द ही शुरू करने पर भरोसा जताया है.

जल्द पूरा हो सकता है सपना

आपको बता दें कि एनएच 30 जो पहले धमतरी शहर के बीच से होकर गुजरती थी. यह सड़क राजधानी को बस्तर और दक्षिण भारत के राज्यों से जोड़ने वाली सड़क है. लिहाजा इस सड़क पर साउथ इंडिया वाहन दिन रात यहां से होकर गुजरते रहते है. इसके साथ ही साथ धमतरी शहर वालों की गाड़ियां हैं और इकलौती सड़क पर इसी कारण यातायात का भारी दबाव बना हुआ रहता है.

Dhamtari Bypass: 9 KM लंबी सड़क देगी शहर की ट्रैफिक से छुटकारा, South India जाना होगा आसान, 20 साल बाद मिलेगी सौगात

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Train: खजुराहो से दिल्ली 8 घंटे में, 5 रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज, जानें नई वंदे भारत ट्रेन का पूरा शेड्यूल 

इसी के कारण करीब 2 दशक से धमतरी शहर को एक बाईपास देने की मांग जनता की तरफ से उठाती रही है. केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद यह सड़क बनाकर भी तैयार हो गई, लेकिन आम लोगों के लिए खोली नहीं जा सकी थी. अब कुछ दिनों में अगर यह सड़क खुल जाती है तो धमतरी की यह पुरानी मांग जल्दी पूरी हो जाएगी.

Tags: Chhattisgarh news, Dhamtari

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *