Devendra Fadnavis को यूट्यूब वीडियो पर धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

यूट्यूब साक्षात्कार के दौरान महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कथित तौर पर हत्या की धमकी देने के मामले में बुधवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वीडियो कथित तौर पर यूट्यूब चैनल ‘गावरान विश्लेषक’ द्वारा जारी किया गया और बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया मंच पर साझा किया जा रहा है।
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के शहर पदाधिकारी अक्षय पनवेलकर की शिकायत पर मंगलवार शाम को सांताक्रूज थाना में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में कहा गया है कि अज्ञात व्यक्ति ‘गावरान विश्लेषक ’ द्वारा प्रसारित साक्षात्कार में फडणवीस के खिलाफ आपत्तिजनक का इस्तेमाल किया गया है औरउनकी हत्या करने की धमकी दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए (धर्म आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच द्वेष को बढ़ावा देना),धारा- 500 (मानहानि), धारा-505 (अपराध के लिए उकसाना) औरधारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि कथित तौर पर वीडियो साझा करने के लिए फेसबुक उपयोकर्ता योगेश सावंत को भी नामजद किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और प्रकरण की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *