Destination Wedding का केंद्र बनेगा Kashmir, NRI से लेकर कारोबारी तक घाटी में शादी करने के लिए हो रहे उतावले

Kashmir Destination Wedding

ANI

जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग का मानना है कि यदि कश्मीर में बाहर से लोग शादियां करने आयेंगे तो यहां के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने कई जगहों का चयन विशेष रूप से किया है।

आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का जमाना है। अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणति चोपड़ा की शादी उदयपुर में संपन्न हुई। देखा जाये तो राजस्थान देश में डेस्टिनेशन वेडिंग का केंद्र बन चुका है। लेकिन अब कश्मीर को भी डेस्टिनेशन वेडिंग स्थल के रूप में तैयार किया जा रहा है। हम आपको बता दें कि जैसे-जैसे कश्मीर में शांति लौट रही है और हालात में सुधार आ रहा है, वैसे-वैसे देशभर से पर्यटकों का सैलाब कश्मीर आ रहा है। कश्मीर आकर यहां की खूबसूरती को निहारने के बाद हर कोई या तो यहीं बस जाना चाहता है या यहां से मीठी यादें लेकर जाना चाहता है। इसीलिए शादी समारोहों को आयोजित करने वाले कॉरपोरेट समूहों की नजर कश्मीर पर पड़ गयी है। ऐसे कारोबारी समूहों के साथ गठजोड़ कर जम्मू-कश्मीर पर्यटन का प्रयास है कि आगामी दिनों में कश्मीर डेस्टिनेशन वेडिंग का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरे। इसलिए हाल ही में मुंबई और देश के अन्य हिस्सों से वेडिंग प्लानरों और कॉरपोरेट्स को श्रीनगर लाया गया ताकि वह अपने सुझाव दे सकें। बताया जा रहा है कि ऐसे कई अनिवासी भारतीयों के अलावा कारोबारी लोग हैं जो कश्मीर में शादी करने की योजना बना रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग का मानना है कि यदि कश्मीर में बाहर से लोग शादियां करने आयेंगे तो यहां के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने कई जगहों का चयन विशेष रूप से किया है। देखा जाये तो शहरी जीवन की हलचल से दूर, जम्मू-कश्मीर विवाह बंधन में बंधने के लिए एक खूबसूरत जगह है। लोग यहां न केवल मनमोहक स्थानों का आनंद लेने के लिए आ सकते हैं, बल्कि अपने सपनों के स्थलों पर शादी और हनीमून मना सकते हैं। वर्तमान में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, मसूरी और लोनावाला जैसे शहर देश भर में पसंदीदा विवाह स्थल हैं। बताया जाता है कि देश में डेस्टिनेशन वेडिंग का बाजार लगभग 25,0000 करोड़ रुपये का है। इससे स्थानीय स्तर पर पर्यटन को भी बड़ा बढ़ावा मिलता है।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *