
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
देवरिया नगर के मुख्य चौक पर आपसी विवाद में सोमवार की रात कुछ युवकों ने पिस्टल से फायरिंग कर दिया। गोली मिस हो गई तो युवकों ने पिस्टल के बट से दो युवकों को पिटाई कर सिर फोड़ दिया। घटना के बाद भाग रहे आरोपियों को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और धुनाई कर दी। इसके बाद पिस्टल छीनकर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को सौंप दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बरहज नगर के गौरा के रहने वाले राज सोनकर (25) और भैया बिजौली गांव के आदित्य सिंह (24) बाजार के मुख्य सड़क के एक दुकान पर सोमवार की रात करीब नौ बजे सामान खरीदकर मुख्य चौक के तरफ जा रहे थे। अचानक वहां पर बाइक सवार पांच युवक पहुंचे और दोनों युवकों की पिटाई करने लगे।
एक युवक कमर से पिस्टल निकाल फायरिंग किया, लेकिन गोली मिस होने की वजह से नहीं लगी। युवक ने पिस्टल के बट से मारकर दोनों युवकों का सिर फोड़ दिया। मारपीट होता देख लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की मदद से दोनों घायलों ने युवक से पिस्टल छीन लिया और चौक पर तैनात मूकदर्शक बने होमगार्ड को सौंप दिया।
इसे भी पढ़ें: अचानक रुकी शहीद एक्सप्रेस, यात्रियों में मची अफरा-तफरी… 45 मिनट खड़ी रही गाड़ी, सामने आई ये वजह