Deoria News: भाई का ईमेल हैक कर बहन का बनाया है फर्जी इंस्टाग्राम आईडी, अब कर रहा ब्लैकमेल

Sister fake Instagram ID created by hacking brother email

Instagram
– फोटो : iStock

विस्तार


देवरिया जिले के खुखुंदू थाना में भाई के मोबाइल से ईमेल हैक कर एक मनबढ़ ने पहले परिवार के सदस्यों का फोटो उठाया। फिर उसकी बहन के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अब उसपर अश्लील फोटो भेजकर पांच हजार रुपये की मांग कर रहा है।

आरोप है कि मनबढ़ चार दिनों से लगातार अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़ित के भाई ने बुधवार शाम को थाने पहुंच तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक का मोबाइल नंबर से एक मनबढ़ ने उसका ईमेल आईडी हैक कर लिया। इसके बाद पीड़ित के माता-पिता, बहन और  रिश्तेदारों का फोटो उठा लिया। अब पीड़ित के बहन के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसका मुखौटा लगाकर अश्लील फोटो भेजकर परिवार को ब्लैकमेल कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: प्रधान ने गाड़ी सीखने के दौरान सात बच्चों को रौंदा, एक की हालत गंभीर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *