देवरिया के रहने वाले मासूम का मंगलवार को कुशीनगर के हाटा में शव बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने बच्चे का अपहरण कर तीस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।
Deoria
oi-Punit Kumar Srivastava

Deoria News: देवरिया का रहने वाला मासूम चार दिसंबर से अपने घर से गायब था। मंगलवार की सुबह उसका शव कुशीनगर जिले के हाटा के समीप मिला। बदमाशों ने परिजनों से तीस लाख रुपए फिरौती की मांग की थी। परिजनों द्वारा फिरौती की रकम न मिलने पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। गला दबाकर मासूम की हत्या की बात सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
देवरिया से कसया जाने वाली बाइपास रोड के किनारे रहने वाले ईद मुहम्मद का पुत्र नासिर जो सात वर्ष का है। चार दिसंबर की सुबह दस से लापता था। बहुत तलाश के बाद भी वह नहीं मिला। मंगलवार उनकी दुकान पर एक पत्र चस्पा मिला। जिसमें तीस लाख रुपए फिरौती व लड़के के अपहरण की बात बताई गयी थी। पत्र में यह भी लिखा थी कि मोहल्ले के रहने वाले किसी व्यक्ति ने एक लाख देकर अपहरण कराया है। बच्चा सुरक्षित चााहिए तो कुशीनगर के नैका छपरा मदरहा के पास एयरपोर्ट के मैदान में पैसे रख देना। परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
Gorakhpur News: गोरखपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद,स्वर्ण व्यवसायी के मुंह में तमंचा डालकर मारी गोली
क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि अपहरण के बाद बच्चे की हत्या की गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
English summary
Unidentified miscreants kidnapped a child and killed him
Story first published: Tuesday, December 6, 2022, 17:25 [IST]