Dengue Alert : ग्वालियर में खतरनाक हो चला डेंगू, एक बच्ची की मौत, मरीजों की तादाद 1 हजार के पार

ग्वालियर. ग्वालियर में इस बार डेंगू खतरनाक तरीके से फैल रहा है. इसका फैलाव लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. ग्वालियर में सितंबर महीने में ही डेंगू का आंकड़ा 300 के पार पहुंच चुका है. डेंगू पीड़ित एक बच्ची की दिल्ली में मौत हो चुकी है. इसके बाद स्वास्थ विभाग और नगर निगम डेंगू से निपटने के लिए लार्वा का सर्वे और फॉगिंग कराने में जुट गए हैं.

ग्वालियर में इस बार डेंगू का कहर चल रहा है. बारिश के बाद गर्मी बढ़ने और जल जमाव के कारण डेंगू का मच्छर तेजी से फैल रहा है और अपना असर दिखा रहा है. ग्वालियर शहर में सितंबर महीने में ही डेंगू मरीज़ों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच चुका है. एक बच्ची की तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज़ के लिए दिल्ली ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी.

डेंगू के 1 हजार मरीज़
ग्वालियर चंबल अंचल के अन्य 7 जिलों में भी डेंगू के मरीजों की तादाद एक हज़ार के करीब हो चुकी है.  बुधवार को डेंगू के 47 नए मरीज़ सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. बढ़ते प्रकोप के कारण स्वास्थ विभाग और नगर निगम का अमला हरकत में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहर में डेंगू के लार्वा का सर्वे कर रही हैं तो निगम की टीमें जल भराव वाले इलाकों की सफाई के साथ ही फॉगिंग करवा रही हैं. इसके साथ ही डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान और संदेश दिए जा रहे हैं.

डेंगू  के लक्षण
-उल्टी का अहसास डेंगू बुखार के लक्षणों में से एक है

-सिरदर्द डेंगू के सामान्य लक्षणों में से एक है

-बुखार

-आंखों में दर्द

-मांसपेशियों में दर्द और जोड़ों का दर्द

-शरीर पर चकत्ते

-डेंगू बुखार में कमजोरी और चक्कर आना

-हड्डियों और मांसपेशियों में अत्यधिक दर्द

डेंगू से बचाव के उपाय
-बुखार होने पर डॉक्टर से परामर्श और इलाज़ कराएं

-डेंगू होने पर ताजा भोजन, दूध और फलों का रस लें

-घर के आसपास पानी जमा न होने दें

-घर के आसपास DDT छिड़काव या फॉगिंग कराएं

-घर के कूलर और अन्य बर्तनों में पानी जमा न होने दें.

-रात को सोते वक्त मच्छरदानी का उपयोग करें

-मच्छरों से बचाव के लिए शरीर को पूरी तरह ढांक कर सोएं

Tags: Dengue alert, Dengue outbreak, Gwalior news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *