Dengu: अलीगढ़ में अब मिले सात डेंगू मरीज, बीमारी की बढ़ती रफ्तार पर स्वास्थ्य महकमा चिंतित

Now seven dengue patients found in Aligarh

डेंगू
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलीगढ़ जिले में डेंगू बहुत तेजी से पांव पसार रहा है। शुक्रवार को डेंगू के सात मरीज सामने आए हैं। बीमारी की बढ़ती रफ्तार पर स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है। सिर्फ बुखार में ही प्लेटलेट्स गिरने पर चिंतित न हों, उपचार पर ध्यान दें।

स्वास्थ्य पोर्टल पर अपलोड सूचना के अनुसार अकराबाद के नानऊ, छर्रा के सांकरा, रानी आलमपुर, अतरौली, जवां, खैर व लोधा में डेंगू मरीज की पुष्टि हुई है। डीएमओ डा.राहुल कुलश्रेष्ठ की अगुवाई में टीमें इलाके में पहुंचीं। वहां पीड़ित मरीज के घर के अलावा आसपास के घरों में लार्वा जांच/निस्तारण के अलावा मरीजों की जांच की गई। जिन घरों में बुखार के मरीज पाए गए, वहां छिड़काव किया गया। मरीजों से कहा कि बुखार पर पेरासीटामोल अवश्य लें। 

इस दौरान डा.शुएब, डॉ राजकुमार, राजेश गुप्ता, जितेंद्र, राजेश पाठक, उमा, अवधेश, प्रतीक, शिशु पाल, मदन आदि शामिल रहे। इधर, देखने में आ रहा है कि काफी संख्या में सिर्फ बुखार में ही लोगों की प्लेटलेट्स गिर रही हैं। इस पर लोगों को सावधान किया जा रहा है। चिंतित न हों, सिर्फ उपचार पर ध्यान दें और बचाव करें। कहा जा रहा है कि ये मौसम लगातार डराता है। इसलिए बचाव विशेष तौर पर करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *