Delhi to Gaya Train: दिल्ली से गया चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

कुंदन कुमार/गया. आने वाले कुछ दिनों में तीन बड़े त्योहार हैं, जिसमें दुर्गापूजा, लक्ष्मी पूजा और छठ महापर्व है. त्योहार को देखते हुए बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गांव आते हैं. पूजा समाप्त होने के तुरंत बाद लौट जाते हैं. त्योहारी सीजन होने के कारण स्टेशन और ट्रेनों में अधिक भीड़ हो जाती है. जिस कारण कई यात्रियों को परेशानी हो जाती है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है और 20 नवंबर से 8 दिसम्बर तक गया से आनन्द विहार तक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन का सप्ताह में तीन दिन परिचालन
त्योहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे की ओर से गया से आनन्द विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 03635/03636 गया- आनंदविहार- गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन का सप्ताह में तीन दिन परिचालन किया जाएगा.

03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 20 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से दोपहर 14:15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सुबह 05:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

वापसी का यह है समय
वापसी में गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार- गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 21 नवम्बर से 09 दिसम्बर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को आनंद विहार से सुबह 07:00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन रात 20:45 बजे गया पहुंचेगी.

Puja Special Train: दिल्ली से पटना-गया के लिए चलाई जाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जल्द करवा लें टिकट

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.

Tags: Delhi news, Indian Railways, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *