
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के मद्देनजर रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में सभी थोक एवं खुदरा बाजार बंद रहेंगे। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने कहा कि लाजपत नगर, गांधी नगर, कृष्णा नगर, कमला नगर, करोल बाग, लक्ष्मी नगर समेत अन्य लोकप्रिय बाजार बंद रहेंगे
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के मद्देनजर रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में सभी थोक एवं खुदरा बाजार बंद रहेंगे।
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने कहा कि लाजपत नगर, गांधी नगर, कृष्णा नगर, कमला नगर, करोल बाग, लक्ष्मी नगर समेत अन्य लोकप्रिय बाजार बंद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री केजरीवाल की अपील दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर शहर बनाने के लिए वोट करें
दिल्ली में रविवार को निगम चुनाव के लिए मतदान जारी है, जिसे मुख्यत: आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है।
एमसीडी के 250 वार्ड के चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं, जिसके परिणाम राष्ट्रीय राजधानी से इतर प्रभाव डाल सकते हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़