दिल्ली सरकार के इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में बुधवार को 350 और इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जायेगा, जिससे इस बेड़े में ऐसी बसों की कुल संख्या बढ़कर 1,650 हो जाएगी।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कल, पूर्वाह्न 11 बजे, हम पूरी तरह उत्सर्जन और शोर रहित 350 इलेक्ट्रिक बसों की अगली खेप दिल्ली की जनता को समर्पित कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस बेड़े के साथ, हमारे ई-बस बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 1,650 हो जाएगी जो चीनी शहरों और सैंटियागो के बाद दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बेड़ा है। अरविंद केजरीवाल सरकार हरित दिल्ली की दिशा में इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है जितना पहले कभी नहीं हुआ।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।