Delhi Excise Policy Scam Case: सीबीआई टीआरएस नेता और तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के. कविता से 11 दिसंबर को पूछताछ करेगी। सुबह 11 बजे कविता व जांच एजेंसी आमने-सामने होंगी। सीबीआई ने कविता को लिखे पत्र में कहा है कि वह 11 दिसंबर को उनके आवास पर जाएगी और मामले के संबंध में उनका बयान दर्ज करेगी।
Delhi Excise Policy case: CBI to question KCR’s daughter K Kavitha on December 11
Read @ANI Story | https://t.co/qsiVEnnVIn#DelhiExcisePolicecase #CBI #KCR #kavitha pic.twitter.com/REpCi2nwnd
— ANI Digital (@ani_digital) December 6, 2022
वहीं, इस बारे में कविता ने कहा- “मुझे सीआरपीसी की धारा 160 के तहत सीबीआई का नोटिस जारी किया गया है, जिसमें मेरा स्पष्टीकरण मांगा गया है। बता दें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस मामले के आरोपियों में से एक हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बाद दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को बाद में खत्म कर दिया गया था।
हालांकि, दिल्ली के शराब घोटाले में CBI द्वारा प्रस्तुत चार्जशीट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था, जिनका उल्लेख घोटाले के संबंध में प्राथमिकी में किया गया था। चार्जशीट में आप के संचार प्रमुख और सिसोदिया के करीबी विजय नायर और हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली सहित सात आरोपियों को नामजद किया गया है।