Delhi Excise Policy Case: CM अरविंद केजरीवाल ने ED को दिया जवाब, जानें समन को लेकर क्या कहा

नई दिल्ली:

Delhi: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आबकारी नीति केस में पूछताछ के लिए तीसरी बार ईडी (ED) के सामने पेश नहीं हुए. इसके साथ सीएम केजरीवाल ने ईडी के समन का जवाब भी दिया. उन्होंने ईडी को भेजे जवाब में कहा कि दिल्ली में राज्यसभा चुनाव हैं. आप के  राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते वे इसमें व्यस्त हैं. दिल्ली का सीएम होने के नाते 26 जनवरी की तैयारी में लगा हूं. अगर आप कुछ सवालों की लिस्ट भेजना चाहें तो उनका जवाब दे सकता हूं. 

केजरीवाल ने ईडी को दिए जवाब में क्या कहा?

1. मैं अचंभित हूं कि आपने मेरी ओर से उठाई किसी आपत्ति का जवाब तक नहीं दिया. पहले से मिलता जुलता समन दोबारा से भेज दिया. 

2. वे यह मानते हैं कि आपके पास इन समन का कोई स्पष्टिकरण नहीं है.

3. ईडी का रवैया पूरी तरह से मनमाना और गैर पारदर्शी है.

4. पहले की तरह मैं दोबारा से कहता हूं कि वे कानून का सम्मान करते हैं. मैं जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं.

5. आपकी चुप्पी निहित स्वार्थ की पुष्टि करती है.

6. मैं दोबारा से आपसे मांग करता हूं कि आप उनके सवालों का जवाब दें ताकि वे इस जांच की मंशा दायरे को ठीक से समझ सकें.

7. हर बार समन उनके तक पहुंचने से पहले मीडिया में ये खबर पहुंच जाती है. इससे यह प्रश्न उठता है कि इस समन का उद्देश्य कोई जांच करना है या उनकी छवि खराब करना है. 

8. दिल्ली में राज्यसभा चुनाव की वजह से मैं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के नाते काफी व्यस्त हूं.

9. दिल्ली के सीएम होने के कारण 26 जनवरी की तैयारी में वे लगे हुए हैं. अब अगर आप कोई सवालों की लिस्ट भेजना चाहें तो वे उनका जवाब देंगे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *