Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में आज रात से बढ़ जाएगा प्रदूषण, पढ़ें यह रिपोर्ट

Delhi Air Pollution: सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के अनुसार, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 204 यानी खराब श्रेणी में रहा

News Nation Bureau | Edited By : Mohit Sharma | Updated on: 12 Nov 2023, 07:58:17 AM
Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution (Photo Credit: News Nation)

New Delhi:  

Delhi Air Pollution:  दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक महीने से मुसीबत बने वायु प्रदूषण से शुक्रवार की रात हुई बारिश ने थोड़ी राहत दिलाई है. ऐसे में दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में हुए हल्के से सुधार के चलते लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता अभी भी खराब श्रेणी में ही बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में आनंद विहार में AQI 266, आरके पुरम में 241, पंजाबी बाग में 233 और ITO में 227 है. वहीं, पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि दिवाली के बाद दिल्ली की हवा एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकती है. हालांकि दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिवाली पर पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन एनसीआर के शहरों में जलाए जाने वाले पटाखों का असर दिल्ली की हवा पर पड़ सकता है. 

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के अनुसार, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 204 यानी खराब श्रेणी में रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार स्टेशन पर शनिवार शाम को पीएम 10 244 (खराब) और पीएम 2.5 103 (मध्यम) दर्ज किया गया, जबकि सीओ 45 और एनओ2 40 (दोनों अच्छा) था। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है; 51 और 100 संतोषजनक; 101 और 200 मध्यम; 201 और 300 गरीब; 301 और 400 बहुत खराब; और 401 और 500 गंभीर.

क्या कहते हैं प्रदूषण के आंकड़े

बवाना स्टेशन पर पीएम 2.5 98 पर और पीएम 10 99 पर दर्ज किया गया, दोनों संतोषजनक श्रेणी में थे, जबकि सीओ 45 पर और एनओ2 12 पर पहुंच गया, दोनों अच्छी श्रेणी में थे। दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) स्टेशन पर पीएम 10 68 पर पहुंच गया, जबकि पीएम 2.5 51 पर था. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे टी3 क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में थी, जिसमें पीएम 2.5 107 और पीएम 10 105 पर था, जबकि सीओ 28 और एनओ2 27 पर पहुंच गया. जहांगीरपुरी में पीएम 2.5 113 दर्ज किया गया, जबकि पीएम 10 124 तक पहुंच गया। सीओ 45 और एनओ2 9 दर्ज किया गया. दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस स्टेशन पर पीएम 2.5 142 और पीएम 10 105 पर पहुंच गया, जबकि सीओ 108 पर और एनओ2 35 पर था.




First Published : 12 Nov 2023, 07:56:22 AM








Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *