नई दिल्ली:
Delhi Child Falls in Borewell: राजधानी दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में एक बच्चा 40 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है. जिसे निकालने के लिए एनडीआरएफ और पुलिस की टीम लगी हुई है. जानकारी के मुताबिक, बच्चा शनिवार देर रात दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट के अंदर बने बोरवेल में एक गिर गया. बोरवेल की गहराई 40 फीट बताई जा रही है. मासूम को निकालने के लिए दमकल, एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस के जवान लगे हुए हैं. जेसीबी से भी ड्रिलिंग कर बच्चे को निकालने की कोशिश की जा रही है.
शनिवार देर रात हुआ हादसा
दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक, शनिवार रात करीब एक बजे उन्हें खबर मिली कि केशोपुर मंडी के पास स्थिर दिल्ली जल बोर्ड प्लांट में बने 40 फुट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 5 गांड़ियां मौके के लिए रवाना की गईं. फिलहाल घटनास्थल पर एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस की टीम बचाव अभियान चला रही है. इसके साथ ही जेसीबी से भी खुदाई कर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश हो रही है. गौरतलब है कि केशोपुर मंडी इलाके में दिल्ली जल बोर्ड का 20 एमजीडी क्षमता वाला एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है. यहां लगे बोरवेल की चौड़ाई 1.5 फीट है. जबकि ये बोरवेल 40 से 50 फीट गहरा है.
#WATCH | Delhi: Visuals from the site where a child fell into a 40-foot-deep borewell inside the Delhi Jal Board plant near Keshopur Mandi. pic.twitter.com/f1LUrEi3ti
— ANI (@ANI) March 10, 2024