शहरी विस्तार रोड 2 से 3 महीना में खुलने जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब लोग दिल्ली आते हैं और एयरपोर्ट जाते हैं तो इसमें कम से कम दो घंटे का समय लग जाता है। लेकिन शहरी विस्तार रोड दो के शुरू होने पर एयरपोर्ट पहुंचना सिर्फ 20 मिनट का सफर रह जाएगा।
दिल्ली की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुनिया भर में फ्लाइट्स जाती है जहां आए दिन हजारों लाखों की संख्या में यात्री पहुंचते हैं। लेकिन एयरपोर्ट के बाहर कई बार काफी अधिक ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है या फिर एयरपोर्ट पहुंचने में अधिक समय लग जाता है। हालांकि आने वाले दिनों में इस समस्या से यात्रियों को निजात मिलेगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि अर्बन एक्सटेंशन रोड ll को आने वाली दो से तीन महीना में खोल दिया जाएगा। इस रोड के खुलने से एयरपोर्ट पहुंचना बेहद आसान होगा। बता दे कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी प्राग में आयोजित होने वाली 27वीं वर्ल्ड रोड कांग्रेस में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान दी है।
गौरतलब है कि इस रोड के खुलने से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को काफी आसानी होगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि शहरी विस्तार रोड आगामी दो से तीन महीने में खुलने जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब लोग दिल्ली आते हैं और एयरपोर्ट जाते हैं तो इसमें कम से कम दो घंटे का समय लग जाता है। लेकिन शहरी विस्तार रोड दो के शुरू होने पर एयरपोर्ट पहुंचना सिर्फ 20 मिनट का सफर रह जाएगा। बता दें कि यह चैलेंज का रोड 7716 करोड रुपए की लागत से बंद कर तैयार हुआ है जो की 75 किलोमीटर लंबा एक एक्सप्रेसवे है। इस पर 4 लाइन की सर्विस रोड भी बनाई गई है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षित शहरी विस्तार रोड II, दिल्ली में एक प्रमुख रिंग रोड परियोजना, अगले 2-3 महीनों के भीतर यात्रियों के लिए अपनी लेन खोलने के लिए तैयार है। गडकरी की घोषणा को प्राग में भारतीय प्रवासियों ने उत्साह के साथ स्वीकार किया। मंत्री ने अटल सुरंग सहित अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर भी प्रकाश डाला जो उनकी निगरानी में पूरी हुई हैं।
अन्य न्यूज़