
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, स्पाइसजेट आरक्षण कार्यालय को दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान एसजी 8496 में बम होने की सूचना मिली।
विमानन कंपनी स्पाइसजेट को बुधवार को दरभंगा-दिल्ली उड़ान के लिए बम की धमकी वाली कॉल मिली जो बाद में अफवाह निकली। 200 से अधिक यात्रियों वाले इस विमान को सुरक्षित रूप से राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डे पर उतर गया।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, स्पाइसजेट आरक्षण कार्यालय को दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान एसजी 8496 में बम होने की सूचना मिली।
विमान को शाम छह बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा गया और उसे अलग स्थान पर ले जाया गया।
हवाईअड्डे के एक सूत्र ने बताया कि शाम को हवाईअड्डे पर स्पाइसजेट विमान के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। विमान में करीब 210 यात्री सवार थे।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद पता चला कि यह धमकी फर्जी थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़