Defence के लिए बजट में बड़े ऐलान संभव, एक्सपोर्ट बढ़ाने पर होगा फोकस

India Budget 2024: 1 फरवरी को वित्त मंत्री देश का बजट पेश करेंगी. इस बार का बजट वोट ऑन अकाउंट होने वाला है. इस साल लोकसभा चुनाव होने है तो इस वजह से अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. इस बार के बजट से कई सेक्टर्स को काफी उम्मीदें हैं. सूत्रों के मुताबिक, कई अधिकारियों ने इस बार के रक्षा बजट के लिए बड़े ऐलान के संकेत दिए हैं. 

ज़ी बिज़नेस के मुताबिक, रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने कहा है कि बजट में सरकार का फोकस डिफेंस एक्सपोर्ट को बढ़ाने पर होगा. रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने हमारी सहयोगी वेबसाइट से कहा कि इस वित्तीय वर्ष में हम अभी तक करीब 16,000 करोड़ रुपये का डिफेंस एक्सपोर्ट कर चुके हैं. 

20,000 करोड़ पर ले जाना है एक्सपोर्ट

रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने के मुताबिक, इस साल डिफेंस एक्सपोर्ट को 20,000 करोड़ पर ले जाना चाहते हैं. इसमें प्राइवेट सेक्टर का योगदान भी काफी ज्यादा है. 2024 बजट में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए जो भी जरूरत है, वह उपलब्ध की जाएगी. 

मिल सकता है पर्याप्त बजट

उम्मीद की जा रही है कि इस बार वित्त मंत्रालय से रक्षा मंत्रालय को पर्याप्त बजट मिल सकता है. रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने आगे कहा है कि अभी नेवी में आत्मिर्भरता में काफी इजाफा देखा गया है. इसके साथ ही चार पब्लिक सेक्टर शिपयार्ड और एक प्राइवेट सेक्टर शिपयार्ड में जो भी जरूरते हैं, वह सभी उपलब्ध है.

किस दिन आ रहा है बजट?

1 फरवरी को देश का बजट (Budget) पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) इस बार छठी बार देश का बजट पेश करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संसद का बजट सत्र इस बार 31 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगा. वहीं, यह सत्र 9 फरवरी तक चलेगा. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *