Deepotsav: इस बार 21 लाख दीपक से जगमग होगी अयोध्या, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बनेंगी मेहमान, जानें पूरा प्‍लान

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं. इन दिनों अयोध्या में यह लाइन बहुत सटीक बैठती नजर आ रही है. अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. प्रभु राम के विराजमान होने से पहले अयोध्या त्रेता की अयोध्या कैसे दिखे, इसको लेकर अयोध्या में सातवां दीपोत्सव भी भव्य होगा. राम की नगरी में एक बार फिर 7वें दीपोत्सव का भव्य आयोजन होना है.

इस बार का दीपोत्सव और खास होगा. भगवान राम लला के अस्थाई मंदिर का आखिरी दीपोत्सव होगा. इस बार पिछले साल की अपेक्षा लगभग 21 लाख दीपक से ज्यादा जलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस बार 21 लाख दीपक सरयू के 51 घाटों पर रोशन होंगे. अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर नया कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करेंगे.

21 लाख दीपक जलाने के लिए 27 लाख मिट्टी के दीपक बनाने का आर्डर नोएडा की ग्रेविटी कंपनी को दिया गया था. जिसकी अब तैयारी भी शुरू कर दी गई है. छोटी-छोटी संख्या में आवश्यकता अनुसार राम की पैड़ी से लेकर सरयू के घाट और चौधरी चरण सिंह घाट तक मिट्टी के दीपक की आपूर्ति शुरू कर दी गई है, जिससे कि 7 नवंबर से दीपको को घाटों पर पहुंचाया जाएगा.

8 नवंबर से दीपक को सजाने का काम चलेगा. दीपक विशेष साइज के बनाए गए हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक बार फिर अयोध्या का नाम रोशन हो. 40 ml तेल की क्षमता वाले दीपक का आर्डर दिया गया था, जिनकी आपूर्ति शुरू कर दी गई है.

द्रोपति मुर्मू के आने की संभावना
नोएडा की ग्रेविटी कंपनी के द्वारा दीपोत्सव में दीपक तेल लाठी आईडी कार्ड और पानी की बोतल की आपूर्ति किया जाएगा. जो 28 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी. इतना ही नहीं पिछली बार दीपोत्सव में मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे. तो इस बार देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के आने की संभावना है.

जलाए जाएंगे 21 लाख दीपक
इतना ही नहीं 21 लाख दीपक जलाने के लिए लगभग 1 लाख 5 हजार लीटर तेल की भी आवश्यकता पड़ेगी. जिससे अयोध्या को एक बार फिर रोशन किया जाएगा. अयोध्या में इन दिनों सड़के चौड़ी हो रही है. दीपोत्सव की भव्य तैयारी शुरू हो रही है. मठ मंदिर में रंग रोगन हो रहा है. सब एक ही धुन में अयोध्यावासी उसे पाल का इंतजार कर रहे हैं. जब उनके आराध्य अपने भव्य महल में विराजमान होंगे.

51 घाटों पर मार्किंग का काम पूरा

अवध विश्वविद्यालय की तरफ से नियुक्त किए गए. नोडल अधिकारी प्रोफेसर एसएस मिश्रा ने बताया कि इस बार दीपोत्सव 21 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 24 लाख दीपक सजाए जाएंगे. 51 घाटों पर मार्किंग का काम पूरा कर दिया गया है. पिछले दीपोत्सव में हमारा लक्ष्य 15 लाख दीपक जलाने का था. जिसके सापेक्ष हम लोगों ने 15,76,955 दीपक जलाए थे, जिसका विश्व कीर्तिमान बना था.

7वां दीपोत्सव होगा खास
नोडल अधिकारी ने बताया कि इस बार सातवें दीपोत्सव में हमारा लक्ष्य 21 लाख से ज्यादा दीपक जलाने का है. 24 लाख दीपक की तैयारी की गई है. 27 लाख दीपक को बनाने का आर्डर दिया गया है. यह दीपक विशेष होंगे जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम के द्वारा सुझाए गए. मानको पर बनाए गए है, जिसमें एक दीपक लगभग 40 ml तेल की क्षमता का होगा. दीपोत्सव की तैयारी पहले से शुरू की जाएगी और चार दिन पहले यानी की 7 नवंबर से ही घाटों पर दीपक पहुंचाने के साथ दीपोत्सव का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा

Tags: Ayodhya News, Local18, Religion 18, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *