जयपुर विद्युत वितरण निगम में सहायक लेखाधिकारी दीपक कुमार गुप्ता ने 27 साल की नौकरी में बनाई 20 करोड़ की सम्पत्ति।
Jaipur
oi-Vishwanath Saini

राजस्थान में जयपुर विद्युत वितरण निगम का सहायक लेखाधिकारी दीपक कुमार गुप्ता धनकुबेर निकला है। 27 साल की नौकरी में 20 करोड़ की सम्पत्ति बना डाली, जो उसकी आय से 1500 प्रतिशत ज्यादा है। यह खुलासा राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम के छापे में हुआ है। गुप्ता का लग्जरी देखकर तो एसीबी को भी एकबारगी यही लगा कि उसने जयपुर डिस्कॉम में कमीशन को ही अपना मिशन बना रखा होगा।
Raju Theth Sikar : राजू ठेठ के शरीर से निकली 25 गोलियां, जानिए चारों शूटरों की पूरी कुंडली
राजस्थान एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि इंटैलिजेंस विंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को जयपुर डिस्कॉम के जयपुर जिला सर्किल (जेपीडीसी) में सहायक लेखाधिकरी द्वितीय दीपक कुमार गुप्ता के घर पर छापा मारा गया तो उसकी सम्पत्ति देखकर एसीबी के अधिकारी भी दंग रह गए। गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया गया है।
दीपक गुप्ता के घर समेत पांच ठिकानों पर सर्च वांरट जारी करवाए गए हैं। मंगलवार सुबह एडिशनल एसपी ललित किशोर शर्मा की देखरेख में टीम ने छापा मारा। दीपक कुमार गुप्ता के चित्रकुट में लग्जरी मकान, करतारपुरा में पुस्तैनी मकान, मानसरोवर में अन्य मकान व मानसरोवर में ही होटल में भी सर्च किया गया है।

एसीबी के अनुसार गुप्ता के पास जेपीडीसी में परचेज व सीएलआरसी ऑर्डर के साथ बिल पास करवाने की जिम्मेदारी थी। वह अफसरों व ठेकेदारों का चहेता रहा है। कई बार शिकायत होने पर उसका पांच बार जेपीडीसी से तबादला हुआ। हर बार नेताओं की सिफारिश के बाद जेपीडीसी में पोस्टिंग ले ली।
जयपुर डिस्कॉम के सीएओ ने छह सितमबर को गुप्ता को जेपीडीसी से हटाकर डीग भरतपुर लगा दिया था, मगर तीन महीने में नोटिस देने के बाद भी उसने ज्वाइन नहीं किया। डिस्कॉम प्रबंधन पर एएओ गुप्ता को वापस जेपीडीसी लगाने का दबाव था। कहा जा रहा है कि अगली सूची में उसका तबादला निरस्त होना तय माना जा रहा था।
दीपक कुमार गुप्ता की सम्पत्ति
चार ठिकानों पर कुल 14 लाख 33 हजार नकदी।
-21 कमरों का होटल।
-1.3 किलो सोने के आभूषण।
-36 किलो चांदी।
-17 प्रॉपर्टी जयपुर में।
-2.15 करोड़ रुपए खुद और पत्नी के बैंक खातों में।
-नाबालिग बेटी के नाम से एक फर्म।
-घर में होम थियेटर।
-जिम जैसी सुविधा।
-दस लाख की घडि़यां।
English summary
Rajasthan ACB raids Jaipur Discom AAO Deepak Kumar Gupta house