Deepak Chahar: क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता अलीगढ़ में भर्ती, शादी समारोह में हुआ मस्तिष्क आघात

Cricketer Deepak Chahar father admitted to Aligarh

दीपक चाहर
– फोटो : IPL/BCCI

विस्तार


भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर का उपचार मिथराज हॉस्पिटल में चल रहा है। उन्हें मस्तिष्क आघात हो गया। वह शादी समारोह में शामिल होने अलीगढ़ आए थे। पिता की तबीयत खराब होने की खबर सुनते ही दीपक चाहर रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 का अंतिम मैच छोड़कर अलीगढ़ आ गए थे।

आगरा के क्रिकेटर दीपक चाहर के चाचा देशराज चाहर ने बताया कि लोकेंद्र सिंह 2 दिसंबर को एक शादी समारोह में शामिल होने अलीगढ़ आए थे। उसी शाम मस्तिष्क आघात पड़ गया। पिता की तबीयत खराब होने पर दीपक मैच छोड़कर हवाई जहाज से बंगलुरु से दिल्ली आए। फिर सड़क मार्ग के जरिये अलीगढ़ पहुंचे। वह पिता की सेवा में लगे हैं। दीपक के अनुसार, पिता की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही वह रात में बंगलुरू से दिल्ली आ गए थे। उन्होंने कहा कि पापा को आगरा या दिल्ली ले जाने की तैयारी है। 

मिथराज हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर को सही समय पर उपचार मिल गया। उनकी हालत में मामूली सुधार हुआ है। उन्हें चिकित्सकों की टीम की देखरेख में रखा गया है। बेहतर से बेहतर उपचार देने का प्रयास किया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *