DDU यूनिवर्सिटी रहेगी बंद… फिर भी खुली रहेगी लाइब्रेरी, स्टूडेंट कर सकेंगे पढ़ाई

रजत भट्ट/गोरखपुरः DDU दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर अपने स्टूडेंट के सुविधा के लिए नई रिसर्च और नए कोर्सेज की शुरुआत करते रहता है. वही यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में भी बेहतर सुविधा दी गई है ताकि स्टूडेंट वहां जाकर पढ़ सके. लेकिन अब यूनिवर्सिटी की सुविधाओं को और बेहतर किया गया. जिसके साथ स्टूडेंट की भी सुविधा बढ़ गई. अब यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी को एक्स्ट्रा दिन में भी खोला जाएगा. जहां यूनिवर्सिटी बंद रहेगी वहीं यूनिवर्सिटी की, लाइब्रेरी स्टूडेंट के लिए खुली रहेगी जहां जाकर वह पढ़ाई कर सकेंगे.

यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में स्टूडेंट जाकर पढ़ाई करते, लाइब्रेरी सुबह 8 बजे से खोल दी जाती और रात के 8 तक ओपन रहती है. ताकि स्टूडेंट यहां पढ़ सके लेकिन वही अब तक यूनिवर्सिटी जब बंद रहता था तो लाइब्रेरी भी बंद रहती. वहीं अब यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि, यूनिवर्सिटी बंद होने के बाद भी लाइब्रेरी अब सुबह 10 बजे से शाम के 5 तक खोली जाएगी. ताकि स्टूडेंट को और बेहतर सुविधा मिल सके, वह इन दिनों में भी लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे.

लाइब्रेरी की सुविधा होगी बेहतर
यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी की सुविधा और बेहतर की जाएगी. साथ ही यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर शांतनु रस्तोगी ने बताया कि, लाइब्रेरी में इंटरनेट फैसिलिटी और वाई-फाई के जरिए सेंट्रल लाइब्रेरी को और बेहतर बनाया जा रहा है. जिसे यहां की सुविधा बढ़ेगी और इसके साथ स्टूडेंट भी इसका लाभ ले सकेंगे. वही साथ ही कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए एक अलग कॉर्नर भी वहां तैयार किया जा रहा है. आने वाले समय में इसे और बड़ा किया जाएगा जिसका स्टूडेंट को लाभ मिलेगा.

Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *