DDU के डीन-HOD छात्रों से करेंगे इंटरेक्ट,G20 संवाद में यूनिवर्सिटी भी शामिल

रजत भट्ट/गोरखपुर. दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर में अब नई सुविधा और नए परिवर्तन शुरू हो गए हैं. अब तक स्टूडेंट को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए विभागों के चक्कर काटने पड़ते थे और नतीजा कुछ नहीं निकलता था, लेकिन अब विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन नया नियम बनाने जा रही हैं. इससे अब स्टूडेंट की समस्याओं को सुना भी जाएगा और उनका समाधान भी होगा, इसके लिए कुलपति ने निर्देशित किया है कि यूनिवर्सिटी के डीन, एचओडी संघ अधिकारियों को सोशल मीडिया पर अकाउंट खोलने होंगे.

जैसे ही यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कार्यभार संभाला था. उन्होंने प्रोफेसर डीन, एचओडी के साथ स्टूडेंट्स से भी मुलाकात की और उनके समस्याओं को सुना था. वहीं कुलपति ने डीन, एचओडी को सोशल मीडिया पर अकाउंट खोलने की बात कही. साथ ही कहा कि हर दिन शाम को एक घंटा स्टूडेंट के समस्याओं को सुने और उसका समाधान करें. कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि ऐसा करने से स्टूडेंट और प्रोफेसर के बीच इंटरेक्शन बना रहेगा. साथ ही उनके समस्या का समाधान भी होता रहेगा.

G20 संवाद में यूनिवर्सिटी होगी शामिल
DDU दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी भी 26 सितंबर को, नई दिल्ली में G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित हो रहे, प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेगी. G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के विश्वविद्यालय समन्वय प्रोफेसर हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत सिलेक्टेड यूनिवर्सिटी के कुलपति व शिक्षक और विद्यार्थियों से बात करेंगे. वहीं कनेक्ट प्रोग्राम के तहत 97 विश्वविद्यालय को सेलेक्ट किया गया है. इसमें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय भी एक है.

Tags: G20 News, Gorakhpur news, Latest hindi news, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *